scriptभैंसासुर नदी में फंसे सात लोग, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला | seven ppl rescue from river safely in baran district | Patrika News
बारां

भैंसासुर नदी में फंसे सात लोग, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

बारिश के चलते केलवाड़ा समेत आसपास के नदी नाले उफान पर हैं। रविवार शाम को कस्बे ने निकटवर्ती भैंसासुर नदी में पानी की आवक अधिक होने से सात लोग नदी के एक टापू पर फंस गए। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी लोगों को सकुशल निकाला।

बारांAug 12, 2024 / 12:18 am

mukesh gour

बारिश के चलते केलवाड़ा समेत आसपास के नदी नाले उफान पर हैं। रविवार शाम को कस्बे ने निकटवर्ती भैंसासुर नदी में पानी की आवक अधिक होने से सात लोग नदी के एक टापू पर फंस गए। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी लोगों को सकुशल निकाला।

बारिश के चलते केलवाड़ा समेत आसपास के नदी नाले उफान पर हैं। रविवार शाम को कस्बे ने निकटवर्ती भैंसासुर नदी में पानी की आवक अधिक होने से सात लोग नदी के एक टापू पर फंस गए। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी लोगों को सकुशल निकाला।

केलवाड़ा ञ्च पत्रिका. बारिश के चलते केलवाड़ा समेत आसपास के नदी नाले उफान पर हैं। रविवार शाम को कस्बे ने निकटवर्ती भैंसासुर नदी में पानी की आवक अधिक होने से सात लोग नदी के एक टापू पर फंस गए। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी लोगों को सकुशल निकाला। पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि नदी में अचानक पानी बढऩे से एक युवक पेड़ पर चढ़ गया। वहीं, दूसरी ओर सिलोरा निवासी बाइक सवार युवक ने अचानक तेज बहाव होने से नदी में स्थित टापू पर चढकऱ जान बचाई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौ$के पर पहुंच रेस्क्यू कर सात लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में कई नदी, रपट, पुलिया आदि पर तेज बहाव चल रहा है। अचानक नदियों में पानी बढऩे की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने का दुस्साहस कर रहे है। इससे उनकी जान पर बन रही है। प्रशासन को भी दौड़ लगानी पड़ रही है।
मांगरोल. सुबह से ही बादल छाए रहे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। कुछ देर रिमझिम बरसात हुई। दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को 32 मिनट मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद रात तक रिमझिम बारिश होती रही। रविवार होने से लोगों ने घरों पर व्यंजन बना मौसम का लुत्फ उठाया। देर शाम कस्ब में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ।
रात को शहर और जिले में कई जगह झमाझम, शाहाबाद में 4.5 इंच बारिश

जिले के कई क्षेत्रों में रविवार शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ। इस बीच बारां शहर सहित किशनगंज, मांगरोल, छबड़ा, भंवरगढ़, शाहाबाद में झमाझम बारिश हुई। सर्वाधिक 4.5 इंच बारिश शाहाबाद में दर्ज की गई। यह करी ब 115 एमएम है। इसके चलते कई नदी नालो में उफान रहा। शहर में सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे लेकिन शाम तक बरसे नहीं। हालांकि वातावरण में नमी उत्पन्न हो जाने के कारण अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है। जिले में शनिवार शाम 5 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक शाहाबाद में 115 एमएम हुई। वही छीपाबड़ौद में 40, मांगरोल में 36, छबड़ा में 23 तथा तथा अटरु में 22 एमएम बरसात दर्ज की गई है। रविवार को जिले भर में एक दो स्थानों पर मामूली बरसात के अलावा दिनभर महज बादलों की आवाजाही ही बनी रही। रविवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरावट के साथ 24 डिग्री रहा वही अधिकतम में भी दो डिग्री की गिरावट रही। अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। दिनभर आसमान पर बादलो की आवाजाही बनी रही। जो देर शाम बाद झमाझम बरसात का दौर शुरु हुआ। जिसके चलते सडक़ों से पानी बह निकला।

Hindi News / Baran / भैंसासुर नदी में फंसे सात लोग, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो