पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि दुर्जनपुरा गांव निवासी बनवारी लाल वर्मा (30) अपने घर के बाहर खाट पर सो रहा था। उसके ही बड़े भाई रामलाल वर्मा तथा भतीजे पीयूष वर्मा ने उस पर तलवारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपी कोटा रहते हैं। वे एक दिन पहले बारां पहुंचे और एक होटल में रुके। उन्होंने लकड़ी, तलवार के साथ ही तेल की पीपी भी साथ में ली और गांव पहुंच गए। जहां पर घर के बाहर ताला लगा दिया। उसके बाद सो रहे बनवारी पर तलवारों से हमला किया और भाग छूटे।
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ समय में ही दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया। एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी मृतक को जलाने के लिए साथ में केरोसिन की पीपी भी लेकर आए थे, लेकिन आसपास जाग हो जाने से भाग छूटे तथा पीपी वहीं छोड़ गए। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। घटना में पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं।
कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या
वहीं पथरिया गांव में आपसी कहासुनी के बाद युवक की कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी गई। बीच बचाव में मृतक का भाई घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड रेफर किया है। सीआई सहदेव मीना ने बताया कि पथरिया निवासी रंजीत मीना (21) व उसका भाई राहुल घर के पास चद्दर की टापरी में सोए हुए थे। गांव का सुजान मीना मारने की नीयत से टापरी में आया और आपसी कहासुनी के बाद सुजान ने रंजीत के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बीच बचाव में राहुल के भी चोटें आई। बाद में रंजीत की सिर में गहरी चोट से उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी सुजान ने बिजली के तार पकड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।