मांगरोल-बमोरीकलां सडक़
ग्रामीणों ने की सीसी रोड बनाने की मांग
मऊ. क्षेत्र की मांगरोल से बंमोरीकलां सडक़ जो बारां जिले को सीधा पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश से जोड़ती है, इस सडक़ की खस्ता हालत से वाहन चालक एवं राहगीर काफी परेशान हैं। लोगों ने बताया कि ऐसा भी नहीं कि निर्माण विभाग द्वारा इस सडक़ की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हो। विभाग द्वारा पिछले एक वर्ष में इसकी दो-तीन बार मरम्मत भी कराई लेकिन एक माह भी सडक़ नहीं चल पाती। फिर से सडक़ पर गहरे गड्डे बन जाते हैं। अभी भी हालत यह है कि इस सडक़ पर जगह-जगह गहरे गड्डे हो गए हैं। इनके चलते वाहन चालक और यात्री काफी परेशान हैं। जबकि विभाग द्वारा बारिश से पहले ही इस सडक़ का पेच रिपेयरिंग कार्य किया गया था। लेकिन इसके बाद दो महिने में ही इस सडक़ की हालत बिगड़ गई। लोगों ने बताया कि जब से सूरथाक पर पार्वती नदी पर पुलिया बनी है। तब से इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही पहले की अपेक्षाकृत चार गुना बढ गई है। जिससे यातायात भार के कारण यह सडक़ बार-बार उखड़ जाती है। क्षेत्र के लोगों ने निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस डामरीकृत सडक़ के स्थान पर सीमेन्टेड युक्त सडक़ बनाने की मांग की है। ताकि लोगो को सडक़ की समस्या से कुछ स्थाई राहत मिल सके।
गढड़ा बन रहा परेशानी का सबब
छबड़ा. कस्बे में पहाड़ी के पीछे कोली मोहल्ले में मुख्य रोड़ की पुलिया पर हुआ बड़ा गडडा मोहल्ले वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार पिछले वर्ष नगर पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मोहल्ले में सीसी रोड़ बना कर कटी खंडी रोड़ से जोड़ा गया था। इसके साथ नाले पर पुलिया भी बनाई गई थी किंतु यह पुलिया एक वर्ष भी नहीं चली और क्षतिग्रस्त हो गई। यहां बडा गडडा पुलिया पर हो गया जो कि राहगीरों व वाहन चालकों के लिए सिर दर्द बना हुआ है । आए दिन इस गडडे में दुपहिया वाहन चालक गिर पड़ कर दुर्घटना ग्रस्त होते हैं । रात्रि के दौरान अंधेरे के चलते कई बुजुर्ग भी पुलिया के गडडे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। ं शिकायत के बाद भी क्षतिग्रस्त पुलिया की कोई सुध नहीं लेने से पुलिया और बैठती जा रही है। यही रोड़ जोहरी पुरा व चांचौड़ी दरवाजे को धरनावदा रोड़ से जोड़ता है दिन भर इस पर वाहनों की रेलमपेल रहती है।
Hindi News / Baran / नहीं सुधर रही सडक़ की सेहत