scriptMumps: राजस्थान के इस जिले में थम नहीं रहा गलसुआ रोग, अब घर-घर में हो रहा है सर्वे | Mumps Disease Is Not Stopping In Baran Rajasthan, Now Survey Of Every House | Patrika News
बारां

Mumps: राजस्थान के इस जिले में थम नहीं रहा गलसुआ रोग, अब घर-घर में हो रहा है सर्वे

बारां जिले के मांगरोल कस्बे में गलसुआ (मम्पस) रोग बेकाबू सा होता जा रहा है। कस्बे में बुधवार को भी चार नए मरीज मिले है। इससे मांगरोल कस्बे में गलसुआ के मरीजों की संख्या बढक़र 45 हो गई है।

बारांDec 21, 2023 / 02:43 pm

Nupur Sharma

mumps_patients.jpg

Mumps Patients Increasing In Baran: बारां जिले के मांगरोल कस्बे में गलसुआ (मम्पस) रोग बेकाबू सा होता जा रहा है। कस्बे में बुधवार को भी चार नए मरीज मिले है। इससे मांगरोल कस्बे में गलसुआ के मरीजों की संख्या बढक़र 45 हो गई है। हालांकि मर्ज के फैलाव की स्थिति को देखते हुए जिला से लेकर राज्य ओर केन्द्र स्तर तक की टीमे बीमारी पर नियंत्रण को लेकर लगातार निगरानी कर रही है, लेकिन अधिकांश 2 से 15 वर्ष तक के बच्चें रोग की चपेट में आने से चिन्ता बनी हुई है। अकेले मांगरोल कस्बे में बीते 17 दिनों में गलसुआ के 45 मरीज मिल चुके है। बीमारी को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 20 दिसम्बर के अंक में ‘मांगरोल में पैर पसार रहा गलसुआ रोग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर सबसे पहले मामला उजागर किया था। इसके बाद रोग के नियंत्रण को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई।

यह भी पढ़ें

कृपाल जघीना हत्याकांड: आरोपी विश्वेंद्र और हरपाल की हाइकोर्ट से जमानत, दोनों वकीलों के बीच 45 मिनट तक चली बहस

 

मरीजों को किया जा रहा होम आईसोलेट
मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र व राज्य की दो सदस्यीय टीम जिसमें एनसीडीसी नई दिल्ली से ऐपिडेमिक इन्टेलीजेंस सर्विस (ईआईएस) अधिकारी डॉ. आम्या वजे और स्टेट ऐपिडिमियोलॉजिस्ट आईडीएसपी डॉ. दीपा मीणा के साथ जिले के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. राजेन्द्र मीणा एवं आईडीएसपी के ऐपिडेमियोलॉजिस्ट दिनेश साहु की संयुक्त टीम मांगरोल में लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। टीम की ओर से रोग के नियंत्रण को लेकर दैनिक सर्वेलांस कर आवश्यक उपचार व दवाईयां देकर रोगियों को होम आईसोलेट किया जा रहा है।

ओपीडी में ली मरीजों से जानकारी
टीम ने राजकीय उपजिला चिकित्सालय मांगरोल का दौरा भी किया तथा अस्पताल के पीएमओ डॉ. उमेश विजय से मिलकर अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे मम्प्स के संधिग्ध मरीजों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कस्बे में बुधवार को भी 4 नए मरीज चिन्हित किए गए है। वैसे अभी तक किसी भी मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। मरीजों को एहतियात के तौर पर घर पर ही आईसोलशन में रखा जा रहा है। इसे भारत सरकार के पोर्टल पर आउटब्रेक के रूप में दर्ज भी किया गया है।

यह भी पढ़ें

छेड़छाड़ पीड़िता की मां को मिली जान से मारने की धमकी, आहत होकर हाईकोर्ट गेट पर खाया जहर

संक्रमण से फैल रहा रोग, यह बरते सावधानी
चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि मम्प्स एक संक्रामक बीमारी है। आम बोल चाल में इसे गलसुआ रोग भी कहा जाता है। यह पैरामिक्सो नामक वायरस के कारण होता है। यह वायरस नाक के स्राव और सलाइवा के माध्यम से फैलता है। असल में हवा में थूक के कण छींक, नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक एयरड्रोपलेट्स की वजह से एक से दूसरे व्यक्ति में इन्फेक्शन होने से फैलता है। एहतिया ते तोर पर मास्क लगाने, हाथो को सेनेटाईज करने, खांसते, छींकते समय मुंह पर रूमाल रखने ओर गुनगना पानी पीने की सलाह दी जा रही है।

सर्वेलांस टीम घर-घर सर्वे कर रही है। सर्वे में मिलने वाले मरीजों को उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। रोग के विषाणु पर नियंत्रण को लेकर मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। अब तक लिए गए सभी 14 सेम्पल को जांच के लिए एसएमएस जयपुर स्थित माईक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए है।-डॉ. सम्पतराज नागर, सीएमएचओ, बारां

https://youtu.be/hkdlV-fbLC8

Hindi News / Baran / Mumps: राजस्थान के इस जिले में थम नहीं रहा गलसुआ रोग, अब घर-घर में हो रहा है सर्वे

ट्रेंडिंग वीडियो