Sikar News: मंदिर के पास मांस के अपशिष्ट पर बवाल, टीपर का कांच तोड़ा, रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन
प्रशासन की कार्रवाई
मांगरोल पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना के वीडियो पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. सौभाग मीणा ने बताया कि दोनों का प्राथमिक उपचार कर बारां के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है। थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि लट्ठों से हमला करने वाले सभी लोगों को थाने में लाया गया है। पीडित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हलवाई की भट्टी से टकराई बेकाबू कार फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान में जा घुसी, कार के नीचे दब गई बुजर्ग महिला
अवैध बजरी खनन पर सख्ती की जरूरत
बारां जिले में बजरी ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। यह घटना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं खड़े करती, बल्कि प्रशासन की निगरानी प्रणाली की भी पोल खोलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।