scriptजोरदार प्रदर्शन, धाकड़ समाज सडक़ों पर, जताया आक्रोश, कलक्ट्रेट घेरा | Strong protest, Dhaakad community on the streets, expressed anger, surrounded the Collectorate | Patrika News
बारां

जोरदार प्रदर्शन, धाकड़ समाज सडक़ों पर, जताया आक्रोश, कलक्ट्रेट घेरा

छीपाबड़ौद क्षेत्र के भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में सोमवार को धाकड़ समाज बारां की सडक़ों पर उतर आया। पूरे हाड़ौती और मध्यप्रदेश से आए समाज के लोगों ने हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

बारांJan 21, 2025 / 12:47 am

mukesh gour

छीपाबड़ौद क्षेत्र के भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में सोमवार को धाकड़ समाज बारां की सडक़ों पर उतर आया। पूरे हाड़ौती और मध्यप्रदेश से आए समाज के लोगों ने हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

छीपाबड़ौद क्षेत्र के भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में सोमवार को धाकड़ समाज बारां की सडक़ों पर उतर आया। पूरे हाड़ौती और मध्यप्रदेश से आए समाज के लोगों ने हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर प्राणघातक हमले का मामला

बारां. छीपाबड़ौद क्षेत्र के भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में सोमवार को धाकड़ समाज बारां की सडक़ों पर उतर आया। पूरे हाड़ौती और मध्यप्रदेश से आए समाज के लोगों ने हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कलक्ट्रट का घेराव करते हुए वक्ताओं ने छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी और उनके परिजनों पर जुबानी हमला किया।

संबंधित खबरें

समाज के छात्रावास से रैली निकाली

युवा संघ के आह्वान पर सर्व धाकड़ समाज के लोगों ने समाज के छात्रावास से पैदल व वाहनों के साथ शहर के विभिन्न रास्तों से जोरदार रैली निकाली। रैली में बड़ी तादाद में समाज के लोगों के साथ ही ट्रैक्टर, कारें व अन्य वाहन शामिल रहे। पीजी कॉलेज के समीप स्थित धाकड़ छात्रावास से रैली निकाली जो कालेज तिराहा, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, स्टेशन रोड, चारमूर्ति चौराहा से कोटा रोड होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन तथा छबड़ा विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा, मध्य प्रदेश तथा हाड़ौती से समाज के पदाधिकारी व लोग शामिल हुए।
पुलिस ने कहा अब तक 6 लोग गिरफ्तार किए

प्रदर्शन के दौरान एडीएम के साथ ज्ञापन लेने पहुंचे एएसपी राजेश चौधरी ने मौजूद प्रदर्शनकारियों को अब तक की पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मामले की जांच सीआईडी सीबी द्वारा की जा रही है।
सभी आरोपियों के खिलाफ हो कार्रवाई

सभा को सम्बोधित करते हुए पप्पू धाकड़ की पुत्रवधु सरपंच प्रियंका नागर ने कहा कि प्राण घातक हमले के आरोपियों को कड़ी सजा मिले। रिपोर्ट में दर्ज करवाए गए जो भी आरोपी हैं, सब के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जब तक न्याय नही मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सत्ता पक्ष के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि मामले में राजनीतिक दबाव है, इसे सहन नहीं किया जाएगा। जिला कलक्ट्रेट पर घेराव के दौरान मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इसमें पप्पू द्वारा दिए गए पर्चा बयान में बताए अभियुक्तों को गिरफ्तारी की मांग की गई है। वक्ताओं ने इस मामले में विधायक और परिजन पर संलिप्तता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की भी मांग की गई।
कलक्ट्री में घुसने का प्रयास, पुलिस से धक्कामुक्की

प्रदर्शन के दौरान बाद जब एडीएम और एएसपी के बयान से धाकड़ समाज के लोग संतुष्ट नहीं हुए तो आक्रोशित होकर प्रदर्शनकारियों ने बड़ी तादाद में कलक्ट्री में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के मध्य करीब दस मिनट तक धक्कामुक्की होती रही। पुलिस ने उन्हें अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया। इस मौक ेपर प्रशासन ने पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिसबल और जाप्ता तैनात कर रखा था। प्रदर्शन के दौरान पुख्ता बंदोबस्त किया गया था। एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएसी की तीन कंपनियों को तैनात किया गया था। वहीं, दो एएसपी, पांच सीआई, 10 एएसआई समेत करीब 500 पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए थे।
मुझे बदनाम किया जा रहा : सिंघवी

छबड़ा. विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने कहा कि राजनीति दुर्भावना के चलते उन्हें व परिवार को निशाना बनाया जा रहा हैं। छबड़ा छीपाबड़ौद के सभी लोग मेरे अपने हैं। इन्हें मैं अपना परिवार मानता हूं। मेरे मन में कभी भी किसी के प्रति दुर्भावना या द्वेष नहीं रहा। कुछ लोगों को यह आत्मीयता रास नहीं आ रही। हाल ही में हुआ घटनाक्रम इसी कड़ी का एक हिस्सा है।

Hindi News / Baran / जोरदार प्रदर्शन, धाकड़ समाज सडक़ों पर, जताया आक्रोश, कलक्ट्रेट घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो