scriptदुकान पर बैठे किशोर को डरा धमकाकर कर लूटे 20 हजार | 20 thousand looted from a teenager sitting at a shop by threatening him | Patrika News
बारां

दुकान पर बैठे किशोर को डरा धमकाकर कर लूटे 20 हजार

थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दो जगह लूट की वारदात हो गई। दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों की एक ही गैंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बारांJan 19, 2025 / 11:57 pm

mukesh gour

थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दो जगह लूट की वारदात हो गई। दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों की एक ही गैंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दो जगह लूट की वारदात हो गई। दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों की एक ही गैंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

15 मिनट में दो जगह लूट की वारदात, हुलिये के आधार पर पुलिस एक ही गैंग की करतूत बता रही

crime news : कवाई. थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दो जगह लूट की वारदात हो गई। दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों की एक ही गैंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शनिवार को कस्बे में सुनार की दुकान पर हुई लूट से करीब आधा घंटा पहले 3-4 किलोमीटर दूर सालपुर तिराहे के समीप नेशनल हाइवे किनारे खाद-बीज की दुकान पर बैठे 13 वर्षीय बालक से खाद का कट्टा खरीदने की बात करते हुए दो बाइक सवार युवकों ने गल्ले में रखी 20000 की राशि लूट ली। पीडि़त ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। रविवार सुबह इस मामले का पता चला। उधर पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर कस्बे सहित आसपास चारों दिशाओं के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। प्रथम ²ष्टया: दोनों मामलों में आरोपी एक ही होने का अनुमान है।
यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार कवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मवासा गांव के समीप सालपुर गांव के तिराहे पर खाद-बीज की दुकान पर शनिवार दोपहर बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उस समय दुकान पर एक 13 वर्षीय बालक बैठा था। उससे खाद का कट्टा खरीदने की बात कर 300 रुपए दिए। जैसे ही बच्चे ने गल्ला खोला और 20 रुपए वापस देने लगा। युवक गल्ले में रखी 20000 की रकम को लेकर फरार हो गए। बच्चे ने इसकी सूचना पिता को दी। इसके बाद मामला दर्ज कराया गया।
ऐसे जुड़ रहे दोनों वारदातों के तार

यह घटना शनिवार दोपहर 3:30 की है। इसके 15 मिनट बाद सुनार की दुकान से सोने के सात लाख रुपए के टॉप्स ले जाने की वारदात की गई। मवासा निवासी पीडि़त अवधेश मेहता ने बताया कि उसके बेटे के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने आए युवकों की भाषा भी अलग थी। सुनार के यहां सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवकों के ही घटना में शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बीज की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है। आसपास के इलाके से मिले फुटेज के आधार पर दोनों घटनाओं के आरोपियों का हुलिया पुलिस एक जैसा ही बता रही है।
दोनों घटनाओं का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आसपास के गांव में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खगांला जा रहा है। छीपाबड़ौद तक के सीसीटीवी कैमरे देख लिए गए हैं। अब तक के अनुसंधान में दोनों घटनाओं में एक ही गैंग के युवकों के शामिल होने की पुष्टि हो रही है। ये मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर मध्यप्रदेश के हैं। जल्द ही बीटीएस के आधार पर मामले का खुलासा किया जाएगा।
देवकरण चौधरी, थाना प्रभारी, कवाई

Hindi News / Baran / दुकान पर बैठे किशोर को डरा धमकाकर कर लूटे 20 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो