गो तस्करी का प्रयास विफल, पुलिस ने बाइक और ट्रक को किया जब्त
क्षेत्र के निपानियां गांव के पास स्थित छापरी गोशाला से शनिवार रात को आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने मिनी ट्रक में गोवंश चुराकर ले जाने का प्रयास किया।
क्षेत्र के निपानियां गांव के पास स्थित छापरी गोशाला से शनिवार रात को आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने मिनी ट्रक में गोवंश चुराकर ले जाने का प्रयास किया।
छबड़ा. क्षेत्र के निपानियां गांव के पास स्थित छापरी गोशाला से शनिवार रात को आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने मिनी ट्रक में गोवंश चुराकर ले जाने का प्रयास किया। छापरी मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों की सतर्कता से गोवंश चोरी होने से बच गया। आरोपी अपने वाहन को छोडकऱ मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त किया है।
जानकारी अनुसार निपानियां गांव के पास मैन रोड पर छापरी मंदिर व गोशाला है। शनिवार रात को आधा दर्जन लोग गोशाला से गाय के बछड़े चुराकर वाहन में चढ़ा रहे थे। शोरगुल सुन छापरी मंदिर के पुजारी ने पास ही रहने वाले शिवराज नागर को बताया। इस पर नागर वहां पहुंचा तो आधा दर्जन लोग गाय के बछड़ों को ट्रक में चढ़ा रहे थे। उन्हें देख ये लोग भाग छूटे। इस पर शिवराज नागर ने 100 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया। इस मामले में सीआई राजेश खटाना ने बताया कि रात्रि पुलिस गश्त टीम प्रभारी को सूचना मिली कि निपानियां छापरी मंदिर के पास एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया। खटाना ने बताया कि ट्रक की बनावट गोवंश की तस्करी करने वाले वाहन जैसी है। पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने में जुट गई हैं तथा इस घटना में लिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटनाक्रम को देखते हुए गोशाला समितियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की अपील की। देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ ने बताया कि छापरी गोशाला में शनिवार रात को अज्ञात लोग गौ तस्करी के लिए गोवंश चुराकर ले जा रहे थे। संभवत: यह गोतस्करी का मामला है। उन्होने पुलिस से मामले की जांच की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
Hindi News / Baran / गो तस्करी का प्रयास विफल, पुलिस ने बाइक और ट्रक को किया जब्त