सर्व धाकड़ समाज का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन आज बारां. पप्पू धाकड़ पर जानलेवा हमले के विरोध में धाकड़ युवा संघ के आह्वान पर धाकड़ समाज की ओर से सोमवार को मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। धाकड़ युवा संघ जिलाध्यक्ष श्याम नागर ने बताया कि हमले के विराध में सोमवार को सर्व धाकड़ समाज की ओर से उग्र प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। घटना को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से उदासीन रवैया अपनाया गया है। इससे पूरे धाकड़ समाज में आक्रोश व्याप्त है। रिपोर्ट में छबडा विधायक ङ्क्षसघवी व उनके भाई का नाम है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में हाड़ौती सहित मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग शामिल होंगे।
जुलूस के रूप में पैदल ही पहुंचेगे कलक्ट्रेट पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सोमवार को सर्व धाकड़ समाज की ओर से प्रदर्शन तथा जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इसके तहत प्रर्दशनकारी दोपहर 12 बजे धाकड़ छात्रावास में एकत्रित होंगे। जहां से पैदल तथा वाहनो के साथ कालेज तिराहा, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा से कोटा रोड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथो में तख्तियां लेकर तथा नारेबाजी करते हुए पहुंचेगे। सोमवार को पप्पू धाकड़ मामले को लेकर धाकड़ समाज के विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। आरएसी की बारां समेत दो कंपनियां बाहर से बुलवाई गई हैं। वहीं जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थल बनाए गए है। इसमें एक डोलमेला तालाब की पाळ, दूसरा कोटा रोड पर गजनपुरा रोड के एक साइड वाहनो की पार्किंग करवाई जाएगी। प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन एसडीएम को तैनात किया है।