scriptभाजपा नेता पर प्राणघातक हमले के तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार | Three accused of murderous attack on BJP leader arrested | Patrika News
बारां

भाजपा नेता पर प्राणघातक हमले के तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने ग्वालियर से एक और आरोपी सुदामा किराड़ को डिटेन किया है।

बारांJan 19, 2025 / 11:44 pm

mukesh gour

रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने ग्वालियर से एक और आरोपी सुदामा किराड़ को डिटेन किया है।

रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने ग्वालियर से एक और आरोपी सुदामा किराड़ को डिटेन किया है।

दो सप्ताह बाद मिली पुलिस को सफलता, मामले में अब तक 5 गिरफ्तार

crime news : बारां. पुलिस ने छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के गगचाना में 5 जनवरी को ईंट फैक्ट्री मालिक पर प्राणघातक हमला करने के प्रकरण में करीब दो सप्ताह बाद रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने ग्वालियर से एक और आरोपी सुदामा किराड़ को डिटेन किया है। उल्लेखनीय है कि ईंट फैक्ट्री मालिक भाजपा नेता रामस्वरूप उर्फ पप्पू धाकड़ पर किए गए हमले से धाकड़ समाज गहरा आक्रोश है तथा ज्ञापन, रैली निकलाकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसमें छबड़ा विधायक प्रताप ङ्क्षसह ङ्क्षसघवी व उनके भाई पर हमला कराने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद प्रकरण की जांच सीआईडी सीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामलाल को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 5 जनवरी को फरियादी रामस्वरूप उर्फ पप्पू धाकड़ (50) निवासी गगचाना ने इंडियन अस्पताल कोटा में पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके ईंट भट्टे पर आठ दस लोग कार से पहुंचे तथा लोहे के सरिया व स्टील के पाइपों से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सीआइडी की क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई थी। जांच अधिकारी के निर्देशन में पुलिस की विभिन्न टीमों ने करीब दो सप्ताह से फरार तीन आरोपी रमेश बंजारा (28) निवासी उदपुरिया थाना छबड़ा, संदीप बैरवा (22) निवासी अलीगंज बाजार छबड़ा हाल मारूति नगर छबड़ा व देवा वाल्मीकि (22) निवासी हरिजन बस्ती छबड़ा को डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित खबरें

सर्व धाकड़ समाज का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन आज

बारां. पप्पू धाकड़ पर जानलेवा हमले के विरोध में धाकड़ युवा संघ के आह्वान पर धाकड़ समाज की ओर से सोमवार को मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। धाकड़ युवा संघ जिलाध्यक्ष श्याम नागर ने बताया कि हमले के विराध में सोमवार को सर्व धाकड़ समाज की ओर से उग्र प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। घटना को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से उदासीन रवैया अपनाया गया है। इससे पूरे धाकड़ समाज में आक्रोश व्याप्त है। रिपोर्ट में छबडा विधायक ङ्क्षसघवी व उनके भाई का नाम है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में हाड़ौती सहित मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग शामिल होंगे।
जुलूस के रूप में पैदल ही पहुंचेगे कलक्ट्रेट

पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सोमवार को सर्व धाकड़ समाज की ओर से प्रदर्शन तथा जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इसके तहत प्रर्दशनकारी दोपहर 12 बजे धाकड़ छात्रावास में एकत्रित होंगे। जहां से पैदल तथा वाहनो के साथ कालेज तिराहा, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा से कोटा रोड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथो में तख्तियां लेकर तथा नारेबाजी करते हुए पहुंचेगे। सोमवार को पप्पू धाकड़ मामले को लेकर धाकड़ समाज के विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। आरएसी की बारां समेत दो कंपनियां बाहर से बुलवाई गई हैं। वहीं जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थल बनाए गए है। इसमें एक डोलमेला तालाब की पाळ, दूसरा कोटा रोड पर गजनपुरा रोड के एक साइड वाहनो की पार्किंग करवाई जाएगी। प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन एसडीएम को तैनात किया है।

Hindi News / Baran / भाजपा नेता पर प्राणघातक हमले के तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो