scriptजहां दस साल से कर रहा था काम, उसी अस्पताल के वार्ड बॉय ने की 23 लाख 70 हजार रुपए की चोरी; पकड़ा गया   | Ward boy of a hospital in Karauli stole 23 lakh 70 thousand rupees | Patrika News
करौली

जहां दस साल से कर रहा था काम, उसी अस्पताल के वार्ड बॉय ने की 23 लाख 70 हजार रुपए की चोरी; पकड़ा गया  

अस्पताल के वार्ड बॉय ने ही 23 लाख 70 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का खुलासा एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने किया।

करौलीJan 17, 2025 / 09:27 pm

Suman Saurabh

Ward boy of a hospital in Karauli stole 23 lakh 70 thousand rupees

चोरी का खुलासा करती पुलिस

देवास/ करौली। शहर से कुछ ही दूर बांगर के समीप स्थित अमलतास हॉस्पिटल में लाखों की चोरी हो गई। चौंकाने वाली बात है कि अस्पताल के वार्ड बॉय ने ही 23 लाख 70 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वार्ड बॉय अकाउंट ऑफिस का ताला तोड़कर आलमारी से रूपए चुराकर फरार हो गया। आरोपी उज्जैन से होते हुए राजस्थान जा पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोटा (राजस्थान) के एक होटल से उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रुपए के साथ ही अन्य सामग्री भी मिली है। घटना का खुलासा गुरुवार को एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने किया। उन्होंने बताया कि अमलतास हॉस्पिटल में 14 जनवरी को अकाउंट ऑफिस में चोरी हुई थी। अस्पताल के अकाउंटेंट अरविंद उज्जैनिया ने रिपोर्ट की थी।
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया था। टीम ने आसपास और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें अस्पताल का ही वार्डबॉय आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेरसिंह संदिग्ध रूप से नजर आया। आकाश राजस्थान के करौली का रहने वाला है, जो दो साल से यहां अस्पताल में काम कर रहा था।

आरोपी ने मोबाइल खरीदा और अन्य कामों में खर्चे 30 हजार

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उज्जैन गया था, वहां से वह टैक्सी कर पैसे लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गया था। पुलिस ने 23 लाख 70 हजार में से 23 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए है, आरोपी ने 30 हजार में से कुछ पैसों से मोबाइल खरीदा और टैक्सी और अन्य कामों में खर्चा कर दिए। पुलिस आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है और अस्पताल में अन्य कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Karauli / जहां दस साल से कर रहा था काम, उसी अस्पताल के वार्ड बॉय ने की 23 लाख 70 हजार रुपए की चोरी; पकड़ा गया  

ट्रेंडिंग वीडियो