scriptमानसून ने दी सौगात: राजस्थान के इस जिले में 5 बांध हुए लबालब, बिलासी का भी ‘सब्र’ टूटा | Heavy rain in Baran, Rajasthan, 5 dams overflow | Patrika News
बारां

मानसून ने दी सौगात: राजस्थान के इस जिले में 5 बांध हुए लबालब, बिलासी का भी ‘सब्र’ टूटा

Baran Weather News: इस मानसून में जहां सबसे कम बरसात मांगरोल में 277 एमएम हुई है, वहीं सबसे अधिक बरसात शाहाबाद उपखण्ड में 549 एमएम हुई है।

बारांAug 05, 2024 / 12:46 pm

Anil Prajapat

rain-1
Baran Weather News: बारां। जिले में इस बार मानसून की शुरुआती बरसात जिले पर मेहरबान रही है। इस मानसून की अब तक की बरसात से जहां छोटे-बड़े कई बांध लबालब हो गए तो कई आधे से अधिक भर गए हैं। अभी अगस्त का पूरा महीना बाकी है। ऐसे में सभी जलस्रोत के पूरा भर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे सालभर तक पशुओं और किसानों को पानी की कमी नहीं होगी।
बारां जिले के 17 बांध व तालाबों में प्रमुख गोपालपुरा, उम्मेद सागर, इकलेरा, महोदरी तथा अहमदी बांध लबालब हो गए हैं। भंवरगढ़ के पास बिलासी बांध भी पूरा भर गया है। वह किसी भी समय छलक सकता है। जिले में अब तक करीब औसत 446.75 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो गत वर्ष इस दौरान की औसत बरसात से 27 एमएम अधिक है।

फसलों को बादलों ने बरसाई खुशी

जिले में खरीफ की फसलों में मानसून के पानी सेे अच्छी सिंचाई हुई है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश शर्मा ने बताया कि अभी तक पर्याप्त व अच्छी बरसात हुई है, जो फसलों के अनुरुप है। सोयाबीन में फूल आने लगे हैं। मक्का व धान की फसल भी अच्छी हालात में हैं। किसानों को नियमित खेत भ्रमण करना चाहिए। कहीं कीट की स्थिति दिखे तो तुरंत दवा का छिड़काव कर उपचार करें।
यह भी पढ़ें

अभी-अभी: बारिश के कारण यहां सोमवार-मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

baran rain

इन बांधों में आया इतना पानी

बिलास 96.64
रातईं 87.38
नारायणखेड़ा 74.02
हिंगलोट 70.12
कालीसोत 69.04
खटका 65.95
नाहरगढ 50.00
छतरपुरा 47.81
फलिया 45.00
उतावली 23.11
बैथली 22.64
ल्हासी 15.06

यह भी पढ़ें

राजस्थान में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से 12 मजदूर दबे, 3 की मौत

baran rain

मांगरोल से रूठे मेघ

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि इस मानसून में जहां सबसे कम बरसात मांगरोल में 277 एमएम हुई है, वहीं सबसे अधिक बरसात शाहाबाद उपखण्ड में 549 एमएम हुई है। जिले भर में अब तक कुल औसत बरसात 446.75 एमएम तक हो चुकी है।

Hindi News / Baran / मानसून ने दी सौगात: राजस्थान के इस जिले में 5 बांध हुए लबालब, बिलासी का भी ‘सब्र’ टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो