scriptशिक्षकों की पोशाक के बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख भी | education minister giving statement again | Patrika News
बारां

शिक्षकों की पोशाक के बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख भी

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि शिक्षकों की पोशाक के बारे में बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख है।

बारांOct 19, 2024 / 11:39 am

mukesh gour

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि शिक्षकों की पोशाक के बारे में बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख है।

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि शिक्षकों की पोशाक के बारे में बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख है।

बारां में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान

बारां. शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि शिक्षकों की पोशाक के बारे में बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख है। दिलावर शुक्रवार को बारां में आयोजित शिक्षा अधिकारियों की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा, उसका विरोध कर रहे शिक्षक बेवकूफ हैं। मैंने यह कहा था कि जो विद्यार्थी है, वह आधा समय मां-बाप व परिवार के साथ तथा आधा समय विद्यालय में गुजारता है। ऐसे में क्या पहनना चाहिए। क्या खाना चाहिए। यह हमसे बच्चे सीखते हैं। इसके आधार पर अपनी बात कही थी। दरअसल, जैसा हमारा व्यवहार होगा, स्कूल में बच्चे वैसा ही सीखेंगे। उन्होंने शिक्षिकाओं के पहनावे को लेकर कहा कि हमारा परिवेश जैसा है, उसके अनुरूप कपड़े पहन कर स्कूलों में आना चाहिए। अगर इसको कोई गलत मानता है तो उससे बड़ा मूर्ख और कोई नहीं।
जिले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें
दिलावर मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मिड डे मील की समुचित तरीके से निगरानी करें। स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। पंचायतराज विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों की सुरक्षा के बारे में विशेष निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे की कमी नहीं है। स्वच्छता व पेड़ों की सुरक्षा को लेकर कोताही नहीं होनी चाहिए। पेड़ों की सुरक्षा को लेकर गार्ड लगाने का प्रावधान भी सरकार ने रखा हुआ है। इसके तहत आप जिला परिषद में आवेदन देकर जहां अधिक मात्रा में पेड़ हैं, उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड लगा सकते हैं। उसके मानदेय का भुगतान सरकार करेगी।
राजस्थान बनेगा देश का सबसे स्वच्छ प्रदेश

दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अगले 2 वर्षों में राजस्थान देश का सबसे स्वच्छ प्रदेश बने।सरकार के पास स्वच्छता अभियान के लिए पर्याप्तï फंड हैं।
दिलावर ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों को शत प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने पॉलीथिन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर चर्चा की और इसके उपयोग पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
प्रतिनियुक्ति पर यह कहा
दिलावर ने प्रतिनियुक्ति के मामले में कहा कि यह बुरा नहीं है, लेकिन सरकार के निर्देशों की अवहेलना करना गलत है। बिना अनुमति के प्रतिनियुक्ति करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी भैरुजी, बालाजी या नमाज के नाम पर स्कूल नहीं छोडं़े। इस अवसर पर विधायक राधेश्याम बैरवा, जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर समेत कई विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी बात रखी।
घुमन्तू व अर्ध घुमंतू समुदायों को पट्टा वितरण

बैठक के दौरान मंत्री दिलावर ने घुमंतू और अर्ध घुमंतू समुदाय के 10 लाभार्थियों को पट्टे वितरित कर उनसे संवाद किया। जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि जिले में अब तक 1266 परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें से 751 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए हैं। मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर परिवार के पास अपनी छत हो और कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को सर्वेक्षण अभियान दोबारा चलाने और छूटे हुए परिवारों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Baran / शिक्षकों की पोशाक के बयान का विरोध करने वाले बेवकूफ ही नहीं मूर्ख भी

ट्रेंडिंग वीडियो