थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी ने बताया कि पुलिस थाने में सफाई कर्मचारी के रुप में बरसों से कार्यरत गोपाल हरिजन के घर में दो बेटियों की शादी समारोह आयोजन हो रहा है। इसके चलते शुक्रवार को कोटा एवं एमपी से बारात आनी है। गोपाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस थानाधिकारी एवं स्टाफ पुलिसकर्मियों ने मिलकर सहयोग देने की पहल करते हुए एक दिन पहले भात भरने की रस्म अदायगी की। इसके लिए थानाधिकारी की अगुवाई में थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक डालूराम, महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य स्टाफ ने उसके घर पंहुचकर रस्म निभाई।
सारी परंपराएं निभाई
भात रस्म करने पंहुची पुलिस टीम ने दुल्हन बनी दोनों बेटियों को औढ़ावनी, परिजनों को कपड़े एवं 51 हजार रुपए नकद भेंट दिए। इस मौके पर बस्ती मोहल्ले के लोगों के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।