scriptBaran News : पुलिस ने दिखाई मानवता, सफाई कर्मचारी की बेटियों की शादी में भरा भात | Baran police filed myra in marriage of sweeper daughter | Patrika News
बारां

Baran News : पुलिस ने दिखाई मानवता, सफाई कर्मचारी की बेटियों की शादी में भरा भात

किसी शादी समारोह में पुलिस की वर्दी पहने थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का लवाजमा आता देखकर हर किसी के होश फाख्ता हो जाते हैं, लेकिन जब यही खाकी उस शादी समारोह में पहुंचकर न केवल रस्म पूरी करती है।

बारांNov 21, 2024 / 09:26 pm

Kamlesh Sharma

Baran police
हरनावदाशाहजी (बारां)। किसी शादी समारोह में पुलिस की वर्दी पहने थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का लवाजमा आता देखकर हर किसी के होश फाख्ता हो जाते हैं, लेकिन जब यही खाकी उस शादी समारोह में पहुंचकर न केवल रस्म पूरी करती है। बल्कि आर्थिक सहायता के रूप में नेग देकर एक मिसाल कायम कर देती है। खाकी वर्दी का ऐसा ही मानवीय रूप गुरुवार शाम को कस्बे में देखने को मिला। पुलिस थाना के समस्त स्टाफ ने हरिजन बस्ती निवासी गोपाल के घर पहुंचकर भात भरने की रस्म पूरी की।
थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी ने बताया कि पुलिस थाने में सफाई कर्मचारी के रुप में बरसों से कार्यरत गोपाल हरिजन के घर में दो बेटियों की शादी समारोह आयोजन हो रहा है। इसके चलते शुक्रवार को कोटा एवं एमपी से बारात आनी है। गोपाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस थानाधिकारी एवं स्टाफ पुलिसकर्मियों ने मिलकर सहयोग देने की पहल करते हुए एक दिन पहले भात भरने की रस्म अदायगी की। इसके लिए थानाधिकारी की अगुवाई में थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक डालूराम, महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य स्टाफ ने उसके घर पंहुचकर रस्म निभाई।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, सफाईकर्मी के बेटी की शादी में भरा मायरा, परिवार हुआ भावुक

सारी परंपराएं निभाई

भात रस्म करने पंहुची पुलिस टीम ने दुल्हन बनी दोनों बेटियों को औढ़ावनी, परिजनों को कपड़े एवं 51 हजार रुपए नकद भेंट दिए। इस मौके पर बस्ती मोहल्ले के लोगों के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Baran / Baran News : पुलिस ने दिखाई मानवता, सफाई कर्मचारी की बेटियों की शादी में भरा भात

ट्रेंडिंग वीडियो