कुपोषण नियन्त्रण व सहरिया जन जाति के लिए करेंगे विशेष प्रयास, नवनियुक्त जिला कलक्टर गुप्ता ने ग्रहण किया कार्यभार
बारां•Jan 19, 2022 / 02:51 pm•
Ghanshyam
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के होंगे प्रयास
baran joining news बारां. नव नियुक्त जिला कलक्टर नरेद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार की फलेगशिप योजनाओं को लागू करने के साथ जनहित की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति तो उनकी प्राथमिकता में रहेगी, लेकिन वर्तमान में जिले में कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। सबसे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद कार्ययोजना तय की जाएगी।
बुधवार को यहां कार्यभार संभालने के बाद गुप्ता ने पत्रिका से विशेष चर्चा में कहा कि आगामी 31 जनवरी तक जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए अब युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। वर्तमान में जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को कोविड प्रोटोकाल की पालना के लिए गंभीर होना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क की अनिवार्यता का महत्व समझते हुए बार-बार हाथ धोने व सेनेटाइजर का उपयोग भी लोगों को करना चाहिए। हल्के लक्षण नजर आने पर तत्काल आरटीपीसीआर जांच भी करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक के सेवाकाल में उन्हें कोरोना संक्रमण पर प्रबंधन का सीधे तौर पर कार्य करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन वर्ष 2020 में कोटा में पदस्थापना के दौरान कोचिंग विद्यार्थियों को उनके गृह राज्यों में भेजने की जिम्मेदारी निभाई है।
सहरिया जाति के उत्थान व कुपोषण के लिए करेंगे प्रयास
जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि बारां जिले में सहरिया जनजाति का निवास है। इस जाति के लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उत्थान के प्रयास किए जाएंगे। उनका यह भी प्रयास रहेगा कि जिले में कुपोषण उन्मूलन को लेकर किए जा रहे कार्यों को गति दी जाएगी।
जिले की समस्याओं को समझकर करेंगे कार्य
उन्होंने कहा कि बारां में एग्रो बेस इंडस्ट्रीज (कृषि आधारित) की संभावनाएं हैंं। हाल ही में जिले में यहां इन्वेस्ट समिट 2022 में निवेश के कई प्रस्ताव मिले हैं। इनको धरातल पर लाने के साथ नई संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
Hindi News / Baran / कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के होंगे प्रयास