बारिश और आंधी का अलर्ट
आईएमडी ने प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बहराइच, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, इटावा, एटा, महामायानगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 2 जून से लेकर 4 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मानसून की बात की जाए तो आगामी 20 जून तक मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है।
हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर और पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर लू की स्थिति होने की संभावना है। 1 जून और 2 जून को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी और वाराणसी में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हाहाकार, 166 की मौत
इस अलर्ट के दौरान लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, धूप से बचें, और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। मौसम विभाग द्वारा जारी इन अलर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है।