scriptUP Monsoon: उत्तर प्रदेश में 20 जून को मानसून देगा दस्तक, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई सहित कई जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट | Thunderstorm, lightning warning issued in Uttar Pradesh | Patrika News
बाराबंकी

UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में 20 जून को मानसून देगा दस्तक, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई सहित कई जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट

Monsoon : मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर लू की स्थिति होने की संभावना है।

बाराबंकीJun 01, 2024 / 10:49 pm

Ritesh Singh

weather

weather

IMD Yellow Alert :  लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 3 दिनों में उत्तर प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यूपी के विभिन्न स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

बारिश और आंधी का अलर्ट

आईएमडी ने प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बहराइच, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, इटावा, एटा, महामायानगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 2 जून से लेकर 4 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मानसून की बात की जाए तो आगामी 20 जून तक मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है।

हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर और पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर लू की स्थिति होने की संभावना है। 1 जून और 2 जून को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी और वाराणसी में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हाहाकार, 166 की मौत 

इस अलर्ट के दौरान लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, धूप से बचें, और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। मौसम विभाग द्वारा जारी इन अलर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है।

Hindi News / Barabanki / UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में 20 जून को मानसून देगा दस्तक, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई सहित कई जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो