script84 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, डीएम से कहा- हम घबराते नहीं, फिर जमकर बजी ताली | 84 years old lady statement DM after covid vaccination video viral | Patrika News
बाराबंकी

84 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, डीएम से कहा- हम घबराते नहीं, फिर जमकर बजी ताली

जनपद बाराबंकी में 84 साल की एक बुजुर्ग महिला का कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डीएम डा. आदर्श सिंह से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बाराबंकीJun 22, 2021 / 12:03 pm

नितिन श्रीवास्तव

84 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, डीएम से कहा- हम घबराते नहीं, फिर जमकर बजी ताली

84 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, डीएम से कहा- हम घबराते नहीं, फिर जमकर बजी ताली

बाराबंकी. जनपद बाराबंकी में 84 साल की एक बुजुर्ग महिला का कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डीएम डा. आदर्श सिंह से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद महिला डीएम से साफ कह रही हैं कि वह घबराती नहीं। दरअसल बाराबंकी के डीएम जिले के अलग-अलग वैक्सीन सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक टीकाकरण केंद्र पर उन्हें 84 साल की बुजुर्ग महिला कोविड वैक्सीन लगवातीं मिलीं। जिससे वह काफी प्रभावित हुए और महिला से बात करने लगे। डीएम बुजुर्ग महिला को कोरोना वैक्सीन के फायदे बता रहे थे। इस दौरान उन्होंने महिला को दवा देते हुए कहा कि अगर बुखार आये तो घबराइयेगा नहीं। समझ लीजिएगा कि टीका ने बढ़िया असर किया है। इसी बात पर बुजुर्ग महिला ने डीएम से साफ कहा कि वह घबराती नहीं हैं। इतना सुनते ही डीएम समेत टीकाकरण केंद्र पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर महिला के साहस को सलाम किया।

Hindi News / Barabanki / 84 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, डीएम से कहा- हम घबराते नहीं, फिर जमकर बजी ताली

ट्रेंडिंग वीडियो