scriptराजस्थान में यहां स्थापित होगा नेपाल और मंदसौर से भी ऊंचा भगवान पशुपतिनाथ का शिवलिंग और… | Shivling of Pashupatinath God will be established in Rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में यहां स्थापित होगा नेपाल और मंदसौर से भी ऊंचा भगवान पशुपतिनाथ का शिवलिंग और…

Pashupatinath In Nepal, Pashupatinath In Mandsaur, Pashupatinath In Rajasthan : धोलागढ़ पर्वत की तलहटी में होगी स्थापना

बांसवाड़ाOct 24, 2019 / 01:55 pm

Varun Bhatt

राजस्थान में यहां स्थापित होगा नेपाल और मंदसौर से भी ऊंचा भगवान पशुपतिनाथ का शिवलिंग और...

राजस्थान में यहां स्थापित होगा नेपाल और मंदसौर से भी ऊंचा भगवान पशुपतिनाथ का शिवलिंग और…

बांसवाड़ा. उदयपुर जिले के धोलागढ़ में प्रस्तावित अतिरूद्र महायज्ञ व सहस्त्र चंडी महायज्ञ के प्रचार प्रसार के तहत पायरा गांव में योगी प्रकाशनाथ के नेतृत्व में रूद्र वाहिनी संघ के कार्यकर्ताओं ने घर-घर निमंत्रण पत्र बांट लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर बैठक में योगी प्रकाशनाथ ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि धोलागढ़ पर्वत की तलहटी में विश्व की सबसे ऊंचे पशुपतिनाथ शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। नेपाल स्थित पशुपतिनाथ की तर्ज पर अष्ट मुख वाला शिवलिंग बनेगा। नेपाल के पशुपतिनाथ की ऊंचाई लगभग सवा 5 फीट है। इसी प्रकार मंदसौर में भी पशुपतिनाथ शिवलिंग स्थित है, जिसकी ऊंचाई सवा सात फीट है लेकिन धोलागढ़ में प्रस्तावित अष्ट मुख की पशुपतिनाथ शिवलिंग की ऊंचाई लगभग सवा नौ फीट रहेगी। पशुपतिनाथ विग्रह के चारों दिशाओं में एक एक मुख रहेगा तथा उसके ऊपर चार मुख रहेंगे जो अनंत ब्रह्माण्ड का घोतक है। ये शिव के आठों मुख भगवान शिव के अष्ट तत्व को दर्शाते हैं। इस अवसर पर योगेंद्रसिंह चुंडावत, गणपतसिंह चुंडावत, नरवरसिंह चुंडावत, गौतमजी पाटीदार ने पशुपतिनाथ मंदिर शिला पूजन के यजमान तथा लीलाराम पण्ड्या भासौर ने सहस्त्रचण्ड़ी यजमान बनने का लाभ लिया। इस दौरान हेमेन्द्र सुथार, गणपतसिंह, प्रवीणसिंह, गजेंद्रसिंह, मुकेश मौजूद थे।

Hindi News / Banswara / राजस्थान में यहां स्थापित होगा नेपाल और मंदसौर से भी ऊंचा भगवान पशुपतिनाथ का शिवलिंग और…

ट्रेंडिंग वीडियो