महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कठिनाई
ज्ञापन में बताया कि राशन गोदाम खुदनी रूपा में स्थित है, जो मेराना गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर है। बीच में नदी पार करनी पड़ती है, जिससे राशन लेने जाना ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कठिन हो गया है।Rajasthan District News : भजनलाल कैबिनेट ने जोधपुर ग्रामीण जिला किया खत्म, अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कार्यालय बना इतिहास
जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल
ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस समस्या को लेकर जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद रसद निरीक्षक को मौके पर जांच के लिए भेजा गया, लेकिन निरीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याओं को दरकिनार कर कथित तौर पर राशन डीलर के कहने पर रिपोर्ट बना दी। सरपंच अरविंद पटेल ने बताया कि यदि दो दिन में गोदाम को सहकारी समिति के पास या मेराना गांव में स्थानांतरित नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे और राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे।राजस्थान केबिनेट का बड़ा फैसला, संभाग से जिला बना बांसवाड़ा, पूरे इलाके में छाई मायूसी
ग्रामीणों की मांग जायज़
ग्रामीणों की मांग वाजिब है। इस मामले में जिला रसद अधिकारी से चर्चा की गई है और जल्द ही राशन वितरण व्यवस्था को ग्रामीणों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए जाएंगे।हरीश सोनी, उपखंड अधिकारी