scriptRajasthan News : न्यूक्लियर पावर प्लांट की पहली यूनिट सितंबर में होगी शुरू | Rajasthan Banswara Choti Sarwan Nuclear Power Plant First Unit will Start in September NPCIL Executive Director Said | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan News : न्यूक्लियर पावर प्लांट की पहली यूनिट सितंबर में होगी शुरू

Rajasthan News : एनपीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक एसबी जोशी का कहना है कि छोटी सरवन में न्यूक्लियर पावर प्लांट की पहली यूनिट सितंबर माह में प्रारंभ करेगा। इसके लिए तैयारी जारी है।

बांसवाड़ाJul 30, 2024 / 01:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Banswara Choti Sarwan Nuclear Power Plant First Unit will Start in September NPCIL Executive Director Said

एनपीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक एसबी जोशी

Rajasthan News : एनपीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक एसबी जोशी का कहना है कि छोटी सरवन में न्यूक्लियर पावर प्लांट की पहली यूनिट सितंबर माह में प्रारंभ करेगा। इसके लिए तैयारी जारी है। पावर प्लांट की कार्य प्रगति देखने आए जोशी ने सोमवार को बांसवाड़ा शहर की एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि साइट का जायजा लिया है। विस्थापन को लेकर कार्रवाई का जिम्मा प्रशासन का है। हमारी ओर से सितंबर से पहली यूनिट चालू करने की तैयारी है।

मकानों की गुणवत्ता पर कुछ नहीं बोले

एनपीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक एसबी जोशी ने विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर बताया कि भू अवाप्ति अधिकारी ने मुआवजे से जिन 128 विस्थापित परिवारों से राशि की कटौती की, उनके लिए हरियापाड़ा में मकान बनाए गए हैं। बाकी जिम्मेदारी प्रशासन की है। मकानों की गुणवत्ता की बात टालते हुए साइज को लेकर उन्होंने कहा कि नियमानुसार इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 300 वर्गफीट के मकान ही बनाए जाते हैं, एनपीसीआईएल ने तो 350 वर्गफीट के बनाए हैं।
यह भी पढ़ें –

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

जिसने पत्र भेजा वही बता सकता है

एनपीसीआईएल की ओर से डेरी के पेट्रोल पंप को लेकर प्रशासन को शिकायत और 16 किलोमीटर के दायरे को लेकर भी कार्यकारी निदेशक एसबी जोशी यह कहकर टाल गए कि जिसने पत्र भेजा वही इस बारे में बता सकता है। इस दौरान मुख्य अभियंता सिविल अजय बांगड़ और थर्मल पावर कार्पोरेशन के डीजीएम श्वेतलकुमार श्रीमाली भी मौजूद थे।

Hindi News / Banswara / Rajasthan News : न्यूक्लियर पावर प्लांट की पहली यूनिट सितंबर में होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो