बांसवाड़ा एसपी ने बताया
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सास की
हत्या के आरोप में अजय भोई व उसके दो साथियों को पकड़ा है। आरोपी अजय गत 27 दिसम्बर को पुलिस पर फायर के जवाब में गोली दागने से घायल हो गया था। गुजरात के दाहोद निवासी सोयम उर्फ चॉकलेट पुत्र बाबू भाई बबेरिया, गढ़ी के सालिया निवासी भाविक पुत्र धनेश्वर वैष्णव और प्रतापगढ़ जिले के तालाब खेड़ा निवासी विनोद उर्फ कल्टी पुत्र नानूराम ढोली को नंदा खराड़ी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।
आरोपी अजय प्रतापगढ़ में जाकर छिप गया
राज तालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के दिन 21 दिसम्बर को अगरपुरा में आरोपी अजय एक बाइक पर और दूसरी बाइक पर भाविक के पीछे बैठकर सोयम पहुंचा। अजय ने सोयम और भाविक को पूरी गली दिखाई। गली के बाहर बैठी नंदा खराड़ी की लॉकेशन दिखा दी। नंदा के घर से दूर गली की साइड में अजय बाइक लेकर खड़ा हो गया। उसका इशारा मिलते ही सोयम ने नंदा के पेट से तमंचा अड़ाकर 2 फायर किए। कुछ दूरी पर बाइक स्लिप होने से दोनों गिर गए। आगे अजय बाइक लेकर खड़ा था। तीनों एक ही बाइक पर बैठकर भाग निकले। फिर आरोपी अजय प्रतापगढ़ में जाकर छिप गया।
पत्नी पर किया था वार
पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व आरोपी अजय ने अपनी पत्नी गुंजन पर चाकू वार किया था। यह घटना अक्टूबर में हुई। पुलिस ने फायरिंग व हत्या के मामले में सोमवार को कालिका माता निवासी मितराज सिंह पुत्र दीपेश सिंह, वाहन उपलब्ध कराने और शरण देने के आरोपी गोपाल पुत्र विठला निवासी बुड़वा, थाना कलिंजरा और शरणदाता मध्यप्रदेश के इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र के सेमलिया निवासी लाखन सिंह पुत्र निर्भय सिंह को गिरफ्तार किया। अजय ने गत मार्च में अपने साले का अपहरण भी किया था।
पत्नी की दूसरी शादी…
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2022 में यूपी का रामपुर निवासी व हाल इंदिरा कॉलोनी निवासी समीर उर्फ चांदबाबू पुत्र असगर गली की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अजय के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी गुंजन की शादी उसकी मां नंदा ने दूसरे घर में कर दी थी। इसी से विवाद हो गया था।
मृतका के पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतका के पति कैलाश पुत्र भेमा खराड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया था कि अजय भोई ने हत्या करने की नीयत से 2 फायर किए थे। 25 दिसम्बर को नंदा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी अजय को बिजलीघर-5 के पास भागते हुए पकड़ने के दौरान वह जंगल में छिप गया। पुलिस को देखते ही फायर किया। क्रॉस फायरिंग में वह घायल हो गया था। अस्पताल में उपचार के बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।