scriptकट्टरता और खुली धमकियों से रोष, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग | Anger over bigotry and open threats, demand for strict action | Patrika News
बांसवाड़ा

कट्टरता और खुली धमकियों से रोष, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

विहिप और बजरंग दल प्रतिनिधियों ने सौंपे ज्ञापन

बांसवाड़ाJun 17, 2022 / 01:44 am

Ashish vajpayee

कट्टरता और खुली धमकियों से रोष, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

कट्टरता और खुली धमकियों से रोष, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

बांसवाड़ा. देश में बढ़ती जेहादी कट्टरता और हाल ही बूंदी कलक्टरी पर हिंदू समाज और पुलिस प्रशासन को खुलेआम धमकियों से बांसवाड़ा के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में रोष है। इसे लेकर गुरुवार को दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के जरिए राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सख्त कदम उठाने की मांग की।
बजरंग दल जिला संयोजक शंकर रलोतिया, मठ मंदिर प्रमुख कमल शर्मा, विहिप के पदाधिकारी विकास भट्ट सहित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में रामनवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर हुए पथराव व हमलों, कर्नाटक के हिसाब विवाद, नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान पर जुम्मे की नमाज के बाद हुए हमलों, हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार आदि गतिविधियों का उल्लेख किया। साथ ही बताया कि इससे देश का सामाजिक सद्भाव बिगड़ रहा है, वहीं धर्मनिरेक्षता के नाम पर राजनीतिक दलों के मौन से जेहादियों के हौसले बुलंद हो रहे है।
इसके मद्देनजर आक्रोश व्यक्त कर दंगाइयों पर रासुका के तहत कार्रवाई, 17 जून को मस्जिदों पर निगरानी करवाकर जेहादी भाषण देने वालों पर रोक लगाने, धमकाने वालों पर कार्रवाई, एनआईए से जांच कराने, कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने और हिंदू अल्पसंख्यक क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।
इसके अलावा एक अन्य ज्ञापन में राज्यपाल से बूंदी में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 3 जून को एक मौलाना एवं लोगों द्वारा दी गई हिंसक धमकी पर दर्ज मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। संगठनों की ओर से बताया गया कि इसे लेकर 9 जून से बूंदी में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। अब कार्रवाई नहीं होने पर पूरे प्रांत में उग्र प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मनोज खांट, जयदीप, शुभम् धेाबी, लोकेश, मिलन पंड्या, अभिषेक, हर्षित आदि शामिल रहे।

Hindi News / Banswara / कट्टरता और खुली धमकियों से रोष, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

ट्रेंडिंग वीडियो