वर्ष 1908 में मैसूरु के वाडियार परिवार के नलवाडी कृष्णराज वाडियार ने इस बांध का निर्माण किया था। सर एम. विश्वेश्वरय्या इस बांध के मुख्य अभियंता थे। बताया जा रहा है कि पहली बार इस बांध में बांध की भंडारण क्षमता जितना पानी भर गया है। लबालब भरे बांध को देखने पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। बांध पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बांध के निचले हिस्से के गांव वालों को बांध से बड़े पैमाने पर पानी छोडऩे की सूचना दे दी गई है।
शहर के चारों तरफ चार विकसित होंगे उपनगर
बेंगलूरु. सरकार ने बेंगलूरु के चारों तरफ चार सैटेलाइट टाउन (उप नगर) बनाने का फैसला किया है। शहरी विकास विभाग को इसका खाका तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार देवनहल्ली में केपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास नाडप्रभु केपेगौड़ा पारंपरिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के केंपेगौड़ा थीम पार्क का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि शहर में चारों तरफ उप नगर निर्मित करने सरकार के कब्जे में ली गई भूमि का इस्तेमाल होगा। इन चार उप नगरों को शहर के प्रमुख सरकारी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों से मेट्रो रेल संपर्क की व्यवस्था उपलब्ध होगी। थीम पार्क के लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए आवंटित किए है। प्रदेश के सभी जिलों से मिट्टी संग्रहित कर यहां इस्तेमाल की जाएगी। यहां केंपेगौड़ा के जीवन पर आधारित संग्रहालय स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि बेंगलूरु के विकास को ध्यान में रख कर एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। पैरिफिरेल रिंग रोड भी बनेगी। देवनहल्ली के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार होगा। उन्होंने कहा कि केंपेगौड़ा के बारे में अगली पीढी को जानकारी देना अनिवार्य है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण, राजस्व मंत्री आर.अशोक, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.के.सुधाकर, सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर, बागवानी मंत्री मुनिरत्न, आबकारी मंत्री के.गोपालय्या और अन्य मंत्री उपस्थित थे।