scriptरेल दुर्घटना रोकने के लिए कवच का तेजी से विस्तार-श्रीवास्तव | दपरे ने मनाया गणतंत्र दिवस | Patrika News
बैंगलोर

रेल दुर्घटना रोकने के लिए कवच का तेजी से विस्तार-श्रीवास्तव

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने हुब्बल्ली के रेलवे इंस्टीट्यूट साउथ ग्राउंड में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। बाद में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अरविंद श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम रेलवे की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

बैंगलोरJan 26, 2025 / 06:01 pm

Yogesh Sharma

दपरे ने मनाया गणतंत्र दिवस

बेंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने हुब्बल्ली के रेलवे इंस्टीट्यूट साउथ ग्राउंड में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। बाद में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अरविंद श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम रेलवे की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने 6,001 करोड़ का सकल राजस्व प्राप्त किया, जिसमें यात्री राजस्व 2,354.21 करोड़ रहा, जो 1.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, और माल ढुलाई राजस्व 3,264.76 करोड़ रहा। पार्सल राजस्व में 7.41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो126.49 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि स्क्रेप की बिक्री 95 करोड़ से बढकऱ 148 करोड़ हो गई। दपरे ने 32.38 मिलियन टन माल सफलतापूर्वक लोड किया, जिससे खाद्यान्न (464.3 प्रतिशत), खनिज तेल (11.1प्रतिशत), उर्वरक (9.7 प्रतिशत) और कंटेनर माल (8.0 प्रतिशत) में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। 2.6 प्रतिशत की बढ़ी हुई इंटरचेंज दक्षता के साथ ट्रेन संचालन में भी सुधार हुआ, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिदिन औसतन 57.7 ट्रेनें संचालित हुईं।
श्रीवास्तव ने दक्षिण-पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की गई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कवच प्रणाली को 485 करोड़ रुपए की लागत से 1,568 आरकेएम में स्थापित किया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त 2,148 आरकेएम की स्वीकृति है। बेंगलुरु क्षेत्र में 1,043.63 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वचालित सिग्नलिंग और यार्ड रीमॉडलिंग परियोजनाओं का उद्देश्य सुरक्षा और परिचालन दक्षता को बढ़ाना है। दोहरीकरण और नई लाइनें बिछाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसमें 13.87 किलोमीटर दोहरीकरण और 7.3 किलोमीटर नई लाइनें चालू की गई हैं। 248 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलूरु बाईपास लाइन (6.14 किलोमीटर) को मंजूरी दी गई है, साथ ही प्रमुख खंडों को दोगुना और चौगुना करने के लिए 1,556 किमी को कवर करने वाली 12 एफएलएस परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में डॉग स्कवॉयड शो,सांस्कृतिक कार्यक्रम और रेलवे के लिए आपदा प्रबंधन में तैयारियों को प्रदर्शित करने के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल शामिल थी। इस कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक के.एस.जैन, मंडल रेल प्रबंधक हुब्बल्ली बेला मीणा, प्रमुख विभागाध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। दपरे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव और अन्य सदस्य भी मौजूद थीं।

Hindi News / Bangalore / रेल दुर्घटना रोकने के लिए कवच का तेजी से विस्तार-श्रीवास्तव

ट्रेंडिंग वीडियो