scriptरेल परिचालन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-सिन्हा | बेंगलूरु मंडल ने मनाया गणतंत्र दिवस | Patrika News
बैंगलोर

रेल परिचालन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-सिन्हा

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने महात्मा गांधी रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मनाया। मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अमितेश कुमार सिन्हा ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का संदेश पढ़ा, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में जोन की प्रमुख गतिविधियों, मील के पत्थरों और उपलब्धियों का वर्णन किया गया।

बैंगलोरJan 26, 2025 / 06:10 pm

Yogesh Sharma

बेंगलूरु मंडल ने मनाया गणतंत्र दिवस

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने महात्मा गांधी रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मनाया। मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अमितेश कुमार सिन्हा ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का संदेश पढ़ा, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में जोन की प्रमुख गतिविधियों, मील के पत्थरों और उपलब्धियों का वर्णन किया गया। सिन्हा ने कहा कि हमारे रेलवे परिचालन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दक्षिण पश्चिम रेलवे ‘सुरक्षा पहले, सुरक्षा हमेशा’ के सिद्धांत का पालन करता है। इस वर्ष 66 कर्मचारियों को सुरक्षा में उत्कृष्टता के लिए “सुरक्षा पुरस्कार” प्राप्त हुए और 5 को क्षेत्रीय स्तर पर यात्री सुरक्षा और जीवन रक्षक कार्यों में असाधारण योगदान के लिए “रक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि समय की पाबंदी और गति में सुधार के लिए दपरे के 200 किलोमीटर में सेक्शनल गति 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। बेंगलूरु-जोलारपेट सेक्शन को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन संचालन के लिए मंजूरी दी गई है, जो दपरे में पहली बार है।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परीक्षित मोहनपुरिया और आशुतोष माथुर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उमा शर्मा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेलवे सुरक्षा बल)डॉ. श्रेयांस चिंचवड़े, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर, बेंगलूरु मंडल महिला कल्याण संगठन ने बेंगलूरु स्थित रेलवे अस्पताल को 54 इंच का टीवी भेंट किया और अस्पताल के मरीजों को पेय उत्पाद वितरित किए।

Hindi News / Bangalore / रेल परिचालन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-सिन्हा

ट्रेंडिंग वीडियो