scriptपरिवहन मंत्री ने लिया कलासीपाल्यम बस स्टैंड का जायजा | Transport Minister took stock of Kalasipalyam bus stand | Patrika News
बैंगलोर

परिवहन मंत्री ने लिया कलासीपाल्यम बस स्टैंड का जायजा

बीएमटीसी प्रबंध को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

बैंगलोरSep 04, 2023 / 06:36 pm

Yogesh Sharma

परिवहन मंत्री ने लिया कलासीपाल्यम बस स्टैंड का जायजा

परिवहन मंत्री ने लिया कलासीपाल्यम बस स्टैंड का जायजा

बेंगलूरु. परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि उन्होंने इस बस स्टैंड का शिलान्यास किया था और उनके हाथों ही इसका उद्घाटन भी हुआ। इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए कुल 64 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निजी बस स्टैंड पर अनेक समस्याओं को लेकर यात्रियों ने शिकायत की थी। इसका निरीक्षण करने के लिए वे सोमवार को कलासीपाल्यम बस स्टैंड पहुंचे और जायजा लिया। निजी बस स्टैंड पर स्वच्छता, बस शैल्टर समेत कई छोटी मोटी समस्याएं सामने आई हैं। इनका समाधान करने के लिए बीएमटीसी अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि निजी बसों के लिए बस स्टैंड का किराया आठ हजार रुपए तय किया था। राज्य सरकार की शक्ति योजना लागू होने के बाद निजी बसों में यात्री भार गिर गया था। इसके चलते किराया तीन हजार रुपए किया गया था। इसके बावजूद निजी बस मालिकों ने इसका किराया घटाने की मांग की। सरकार ने इस पर प्रतिदिन एक बस के लिए 50 रुपए किराया निर्धारित कर दिया है। इस राशि का उपयोग बस स्टैंड की स्वच्छता व अन्य सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।
इसके बावजूद निजी बस मालिकों ने प्रतिदिन प्रति बस 20 रुपए किराया संग्रहित करने की मांग को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया है। मंत्री ने निजी मालिकों को यह याचिका वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कैम्पेगौड़ा बस स्टैंड को 60 पहले बनवाया गया था। अब यहां से हर दिन 2000 बीएमटीसी की बसें और 3000 हजार केएसआरटीसी की बसों का संचालन होता है। हर दिन 10 हजार फेरे करती हैं। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण सरकार का केएसआरटीसी के भवन का विस्तार करने का मानस है। जरूरत पड़ने पर मौजूदा भवन पर मजिलें बढ़ाई जाएंगी। कलासीपाल्यम बस स्टैंड से प्रतिदिन बीएमटीसी की 4400 केएसआरटीसी की 400 और 250 बसें संचालित होती हैं। सड़क परिवहन निगम की बसों में क्यूआर कोड की सुविधा है। मोबाइल फोन के जरिए किराया भुगतान कर टिकट प्राप्त करने की सुविधा भी है। चारों सड़क परिवहन निगमों में 13000 चालक व परिचालकों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। कोरोना के कारण चालक व परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी थी। चारों निगमों में 23 हजार बसें हैं जो प्रतिदिन डेढ़ लाख फेरे लगाती हैं। इस अवसर पर बीएमटीसी की प्रबंध निदेशक जी सत्यवती भी मौजूद थीं।

Hindi News / Bangalore / परिवहन मंत्री ने लिया कलासीपाल्यम बस स्टैंड का जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो