scriptशिवकुमार स्वामी के फेफड़ों में संक्रमण | Shiv Kumar Swami's lung infection | Patrika News
बैंगलोर

शिवकुमार स्वामी के फेफड़ों में संक्रमण

चेन्नई में एक निजी अस्पताल में पित्ताशय निकलवाने और यकृत की बायपास सर्जरी से मठ लौटने के बाद से सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी की सेहत में उतार-चढ़ाव जारी है।

बैंगलोरJan 01, 2019 / 01:30 am

शंकर शर्मा

शिवकुमार स्वामी के फेफड़ों में संक्रमण

शिवकुमार स्वामी के फेफड़ों में संक्रमण

बेंगलूरु. चेन्नई में एक निजी अस्पताल में पित्ताशय निकलवाने और यकृत की बायपास सर्जरी से मठ लौटने के बाद से सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी की सेहत में उतार-चढ़ाव जारी है। गत कुछ दिनों से फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी तबीयत ठीक नहीं है। चिकित्सक पुराने मठ के कक्ष में ही उनका उपचार कर रहे हैं। कक्ष में ही आइसीयू के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था की है।


अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की की अपील
स्वामी के निजी चिकित्सक डॉ. परमेश्वरप्पा ने सोमवार को बताया कि स्वामी की हालत स्थिर है। घबराने जैसी कोई बात नहीं है। इस उम्र में इतने बड़े ऑपरेशन के बाद छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं परेशानी करती रहती हैं। संक्रमण आम है। एंटीबॉयोटिक दवाइयां जारी हैं। संक्रमण से निजात मिलने में कुछ और दिन लगेंगे।

वे बातचीत कर रहे हैं। तरह आहार पर हैं।लेकिन सोमवार को उन्होंने कुछ नहीं खाया। डॉ. परमेश्वरप्पा व मठ के कनिष्ठ स्वामी सिद्धलिंगा ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेध अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा के अलावा कई मठ प्रमुख सोमवार सुबह मठ पहुंचे और स्वामी की कुशलक्षेम पूछी। येड्डीयूरप्पा ने सिद्धलिंगा स्वामी व डॉ. परमेश्वरप्पा से स्वास्थ्य की जानकारी ली।

गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण : देवय्या
बेंगलूरु. अर्जुन पुरस्कार विजेता व अंतरराष्ट्रीय एथलीट अर्जुन देवय्या ने शैक्षणिक व सामाजिक अध्ययन केंद्र (सीइएसएस) और बेंगलूरु विश्वविद्यालय (बीयू) की ओर से खेल विषय पर आयोजित व्याख्यान का उद्घाटन किया। विभिन्न कॉलेजों के सैंकड़ों विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे देवय्या ने जीवन में गुरु की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि तमाम परेशानियों और बाधाओं के बीच लक्ष्य से उनकी निगाहें नहीं हटीं। जब दक्षिण एशियाई खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता और पदक के सम्मान में देश का झंडा लहरा रहा था, वे उस पल को भुला नहीं सकते। यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरय्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. एच.एन. रमेश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सीइएसएस के निदेशक डॉ. मानसा एन. ने अतिथियों का स्वागत किया।

Hindi News / Bangalore / शिवकुमार स्वामी के फेफड़ों में संक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो