शक्ति योजना से सरकार पर पड़ा साढ़े 11 करोड़ का अधिभार
बेंगलूरु. कर्नाटक में ‘शक्ति’ योजना की शुरुआत के बाद बुधवार को 50 लाख 17 हजार 174 महिलाओं ने सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की, जिससे सरकारी खजाने पर 11 करोड़ 51 लाख 8 जहार 324 रुपए का भार पड़ा। शक्ति योजना की शुरुआत के बाद से अब तक सिर्फ चार दिनों में राज्य में एक करोड़ 48 लाख 75 हजार 962 महिलाओं ने राज्य की सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की।