scriptनुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया शक्ति योजना का प्रचार | Promotion of Shakti Yojana through Nukkad Natak | Patrika News
बैंगलोर

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया शक्ति योजना का प्रचार

बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन

बैंगलोरJun 15, 2023 / 07:12 pm

Yogesh Sharma

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया शक्ति योजना का प्रचार

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया शक्ति योजना का प्रचार

बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार की शक्ति योजना की महिलाओं और सभी यात्रियों को जानकारी देने के लिए बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कलाकारों ने “नारी शक्ति” नामक एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। शक्ति योजना के क्रियान्वयन के बाद से ही बीएमटीसी के सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर उक्त नाटक का मंचन किया जा रहा है और इस योजना के बारे में जागरूकता पैदा की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को शांतिनगर बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बीएमटीसी की प्रबंध निदेशक सत्यवती जी. ने अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ नाटक देखा और उनकी सराहना की। बाद में प्रबंध निदेशक ने महिला यात्रियों और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बस स्टैंड के अलावा शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी नाटक का मंचन किया जाएगा।
चार दिन में एक करोड़ 48 लाख 75 हजार महिलाओं ने किया निशुल्क सफर
शक्ति योजना से सरकार पर पड़ा साढ़े 11 करोड़ का अधिभार
बेंगलूरु. कर्नाटक में ‘शक्ति’ योजना की शुरुआत के बाद बुधवार को 50 लाख 17 हजार 174 महिलाओं ने सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की, जिससे सरकारी खजाने पर 11 करोड़ 51 लाख 8 जहार 324 रुपए का भार पड़ा। शक्ति योजना की शुरुआत के बाद से अब तक सिर्फ चार दिनों में राज्य में एक करोड़ 48 लाख 75 हजार 962 महिलाओं ने राज्य की सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की।
्ररविवार को शुरू हुई योजना के चौथे दिन बुधवार को 33 लाख 44 हजार 158 लोगों ने बेंगलूरु सिटी बसों में सफर किया। इनमें से 16 लाख 85 हजार 447 महिलाओं ने निशुल्क सफर किया।

Hindi News / Bangalore / नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया शक्ति योजना का प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो