इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त शिवकुमार गुनार ने बताया कि महिला होटल के कमरे में जाना नहीं चाहती थी, जहां उसके चाचा उसका इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चाचा ने मृतका के माता-पिता को उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने धमकी दी। इसके बाद मृतका ने मजबूरी में इतना बड़ा कदम उठाया।
अस्पताल में हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, मृतका अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी। उसने कमरे के अंदर खुद पर डाला और खुद को आग लगा ली। इसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी पिछले छह साल से अपने चाचा और चाची के साथ रह रही थी। पुलिस ने जब्त की पेन ड्राइव
पुलिस ने कहा कि आरोपी के कब्जे से एक पेन ड्राइव जब्त की है। एचएएल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मृतका के चाचा और चाची उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।