02 से 04 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बुकिंग केवल आईआरसीटीसी बुकिंग काउंटर पर की जा सकती है। इसके लिए आईआरसीटीसी-बेंगलूरु से संपर्क कर सकते हैं। 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए शिशु शुल्क (केवल हवाई टिकट के लिए) लागू होगा।
इस प्रकार रहेगा यात्रा कार्यक्रम
बेलगाम-जयपुर (1 रात)-अजमेर-पुष्कर (1 रात)-जोधपुर (1 रात)-जैसलमेर (1 रात)-बीकानेर (1 रात)-जयपुर (1 रात) शामिल है। 3 मार्च को जयपुर में दिन भर आमेर किला और जल महल (फोटो स्टॉप)। दोपहर के भोजन के बाद, हवा महल और सिटी पैलेस। रात को जयपुर के होटल में डिनर और विश्राम। 4 मार्च को जयपुर-अजमेर-पुष्कर के लिए आगे प्रस्थान। अजमेर दरगाह शरीफ और पुष्कर मंदिर। पुष्कर में होटल में विश्राम। 5 मार्च को पुष्कर-जोधपुर के लिए प्रस्थान। जोधपुर में मेहरानगढ़ किला और जसवंत का भ्रमण। रात्रि विश्राम जोधपुर में रहेगा। 6 मार्च को
जोधपुर-जैसलमेर प्रस्थान और सैम सैंड ड्यून्स का भ्रमण और शाम को सूर्यास्त का आनंद लेंगे। रात्रि विश्राम जैसलमेर में डिनर और रात भर रुकें। 7 मार्च को जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, युद्ध संग्रहालय देखें और बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगेे। छठे दिन 8 मार्च को बीकानेर में जूनागढ़ किला और देशनोक मंदिर का भ्रमण व दर्शन होंगे। इसके बाद जयपुर के प्रस्थान कर जाएंगे। रात्रि विश्राम व खाना जयपुर के होटल में होगा। इसके बाद 9 मार्च को जयपुर से 10.40 बजे हवाई जहाज से बेलगावी के लिए वापसी होगी।