scriptअब कर्नाटक के लोग राजस्थान की संस्कृति व कला से होंगे रूबरू | रॉयल राजस्थान हवाई यात्रा ट्यूर 3 मार्च से | Patrika News
बैंगलोर

अब कर्नाटक के लोग राजस्थान की संस्कृति व कला से होंगे रूबरू

आईआरसीटीसी अब कर्नाटक के लोगों को राजस्थान की कला, संस्कृति व समृद्ध विरासत के साथ वास्तुकला से अवगत कराने के लिए एक नया ट्यूर पैकेज शुरू कर रहा है। भारत के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला में समृद्ध है। एक महान इतिहास, पारंपरिक और रंगीन कला से संपन्न, राजस्थान ने हमेशा हम सभी को प्रेरित और आकर्षित किया है। यह ट्यूर छह रात व सात दिन का होगा तथा पूरी तरह हवाई पैकेज होगा।

बैंगलोरJan 26, 2025 / 05:55 pm

Yogesh Sharma

लखनऊ की ठंड में बेंगलुरु की गर्माहट: IRCTC का नया टूर पैकेज

लखनऊ की ठंड में बेंगलुरु की गर्माहट: IRCTC का नया टूर पैकेज

रॉयल राजस्थान हवाई यात्रा ट्यूर 3 मार्च से
छह रात व सात दिन का होगा

बेंगलूरु. आईआरसीटीसी अब कर्नाटक के लोगों को राजस्थान की कला, संस्कृति व समृद्ध विरासत के साथ वास्तुकला से अवगत कराने के लिए एक नया ट्यूर पैकेज शुरू कर रहा है। भारत के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला में समृद्ध है। एक महान इतिहास, पारंपरिक और रंगीन कला से संपन्न, राजस्थान ने हमेशा हम सभी को प्रेरित और आकर्षित किया है। यह ट्यूर छह रात व सात दिन का होगा तथा पूरी तरह हवाई पैकेज होगा।
आईआरसीटीसी के उप महाप्रबंधक हर्षदीप ने बताया कि ट्यूर पैकेज बेलगावी-जयपुर के नाम से है। इसमें 3 मार्च को सुबह बेलगावी हवाई अड्डे से सुबह 07:55 बजे फ्लाइट रवाना होगी। पैकेज ट्यूर में जयपुर, पुष्कर अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर के पर्यटक स्थलों के साथ सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करवाए जाएंगे। वापसी जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे से सुबह 10:40 बजे फ्लाइट रवाना होगी और दोपहर एक बजे बेलगावी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
02 से 04 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बुकिंग केवल आईआरसीटीसी बुकिंग काउंटर पर की जा सकती है। इसके लिए आईआरसीटीसी-बेंगलूरु से संपर्क कर सकते हैं। 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए शिशु शुल्क (केवल हवाई टिकट के लिए) लागू होगा।
इस प्रकार रहेगा यात्रा कार्यक्रम
बेलगाम-जयपुर (1 रात)-अजमेर-पुष्कर (1 रात)-जोधपुर (1 रात)-जैसलमेर (1 रात)-बीकानेर (1 रात)-जयपुर (1 रात) शामिल है। 3 मार्च को जयपुर में दिन भर आमेर किला और जल महल (फोटो स्टॉप)। दोपहर के भोजन के बाद, हवा महल और सिटी पैलेस। रात को जयपुर के होटल में डिनर और विश्राम। 4 मार्च को जयपुर-अजमेर-पुष्कर के लिए आगे प्रस्थान। अजमेर दरगाह शरीफ और पुष्कर मंदिर। पुष्कर में होटल में विश्राम। 5 मार्च को पुष्कर-जोधपुर के लिए प्रस्थान। जोधपुर में मेहरानगढ़ किला और जसवंत का भ्रमण। रात्रि विश्राम जोधपुर में रहेगा। 6 मार्च को
जोधपुर-जैसलमेर प्रस्थान और सैम सैंड ड्यून्स का भ्रमण और शाम को सूर्यास्त का आनंद लेंगे। रात्रि विश्राम जैसलमेर में डिनर और रात भर रुकें। 7 मार्च को जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, युद्ध संग्रहालय देखें और बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगेे। छठे दिन 8 मार्च को बीकानेर में जूनागढ़ किला और देशनोक मंदिर का भ्रमण व दर्शन होंगे। इसके बाद जयपुर के प्रस्थान कर जाएंगे। रात्रि विश्राम व खाना जयपुर के होटल में होगा। इसके बाद 9 मार्च को जयपुर से 10.40 बजे हवाई जहाज से बेलगावी के लिए वापसी होगी।

Hindi News / Bangalore / अब कर्नाटक के लोग राजस्थान की संस्कृति व कला से होंगे रूबरू

ट्रेंडिंग वीडियो