ट्रेन संख्या 06553/06554 यशवंतपुर-तुमकुरु-यशवंतपुर डेमू रविवार को छोड़कर १७ दिसम्बर तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 06553 यशवंतपुर-तुमकुरु डेमू 18:35 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:00 बजे तुमकुरु पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06554 तुमकुरु-यशवंतपुर 07:30 बजे तुमकुरु से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06555/06556 केएसआर बेंगलूरु-मारीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु मेमू सप्ताह में छह दिन एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 06555 केएसआर बेंगलूरु-मारीकुप्पम, केएसआर बेंगलूरु से 18:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:30 बजे मारीकुप्पम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06556 मारीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु मेमू 06:35 बजे मारीकुप्पम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09:10 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06557/06558 बंगारपेट -मैसूरु-बंगारपेट मेमू सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 06557 बंगारपेट-मैसूरु मेमू17:40 बजे बंगारपेट से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:25 बजे मैसूरु पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06558 मैसूरु- बंगारपेट 05:50 बजे मैसूरु से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:40 बजे बंगारपेट पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06563/06564 हिंदूपुर-यशवंतपुर-हिन्दुपुर मेमू सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 06563 हिंदूपुर-यशवंतपुर 06:00 बजे हिंदूपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08:25 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 06564 यशवंतपुर -हिंदूपुर मेमू 18:00 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:25 बजे हिंदूपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 06547/06548 केएसआर बेंगलूरु-होसूर-केएसआर बेंगलूरु मेमू सप्ताह में छह दिन एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 06547 केएसआर बेंगलूरु-होसूर मेमू केएसआर बेंगलूरु से 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08:35 बजे होसूर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06548 होसूर-केएसआर बेंगलूरु मेमू होसूर से 08:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:10 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी।