scriptबीएमआरसीएल और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच करार | बोम्मसंद्र मेट्रो स्टेशन के लिए दिए 65 करोड़ रुपए | Patrika News
बैंगलोर

बीएमआरसीएल और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच करार

बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच येलो लाइन के बोम्मसंद्र मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए करार हुआ है।

बैंगलोरDec 10, 2024 / 06:12 pm

Yogesh Sharma

बोम्मसंद्र मेट्रो स्टेशन के लिए दिए 65 करोड़ रुपए

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच येलो लाइन के बोम्मसंद्र मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए करार हुआ है। यह मेट्रो स्टेशन परियोजना के दूसरे चरण के तहत आर.वी. रोड से बोम्मासंद्र तक रीच 5 का हिस्सा है। येलो लाइन बेंगलूरु के सभी हिस्सों से आने-जाने वाले निवासियों और यात्रियों को आवागमन के लिए एक टिकाऊ और कुशल विकल्प प्रदान करेगी, जिससे होसूर रोड पर यातायात का दबाव कम होगा और वाहनों से होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण पर पडऩे वाले प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।कोनाप्पना अग्रहारा मेट्रो स्टेशन के लिए मैसर्स इंफोसिस फाउंडेशन और हेब्बागोडी मेट्रो स्टेशन के लिए मैसर्स बायोकॉन फाउंडेशन के साथ करार होने के बाद येलो लाइन में यह तीसरा समझौता है। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बोम्मसंद्र स्टेशन के विकास के लिए 65 करोड़ रुपए तक खर्च करेगा। दस करोड़ रुपए पूर्व में दिए जा चुके हैं जबकि 55 करोड़ रुपए सोमवार को बीएमआरसीएल को दिए गए। कर्नाटक सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद बीएमआरसीएल 30 वर्षों की अवधि के लिए बोम्मसंद्र मेट्रो स्टेशन के नामकरण अधिकार की पेशकश करेगा।
डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंक, एक ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी है जो पर्यावरणीय स्थिरता के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता रखती है और इसने अपने कार्बन पदचिह्न को कम करने के लिए विभिन्न पहलों को लागू किया है। कंपनी सक्रिय रूप से ऊर्जा-कुशल उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देती है ताकि ग्राहकों को ऊर्जा के उपयोग को अनुकूलित करने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद मिल सके। इस अवसर पर बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक एम. महेश्वर राव ने कहा हमें बेहद खुशी है कि डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सतत शहरी विकास और शहरी परिवहन के लिए अपने समर्थन के साथ आगे आया है। इसके अलावा उन्होंने मेट्रो कॉरिडोर के साथ अन्य कॉरपोरेट्स से अनुरोध किया कि वे आगे आएं और शहर के मेट्रो बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए डेल्टा के साथ हाथ मिलाएं”। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष बेंजामिन लिन और प्रबंध निदेशक निरंजन नायक ने कहा हमें होसूर रोड पर बोम्मसंद्र मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए बीएमआरसीएल के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। 65 करोड़ रुपए के हमारे योगदान से हम बेंगलूरु के नागरिकों के लिए गतिशीलता का एक वैकल्पिक साधन प्रदान करके पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं। यह परियोजना सार्वजनिक परिवहन के अधिक उपयोग को सक्षम करके यातायात की भीड़ को कम करने में मदद करेगी।

Hindi News / Bangalore / बीएमआरसीएल और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच करार

ट्रेंडिंग वीडियो