मामला थाना गैसड़ी क्षेत्र के नचौरा गांव की है।सोमवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अल्लाउद्दीन खां के रिश्तेदार इमरान अहमद की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे गांव सनसनी फैल गयी और घटना की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए। मृतक का शव गांव के तालाब के पास मिला जहां मृतक का मुर्गी फार्म भी है। पूर्वविधायक अल्लाउद्दीन खां ने बताया को इमरान भाई की तरह था जो ठेकेदारी का काम करता था। मामला पूर्व विधायक से जुड़ा होने के बावजूद भी पुलिस करीब डेढ़ घंटे लेट पहुंची थी।जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश भी था।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने इमरान को 32 बोर के रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या की है। ऐसा प्राथमिक तौर पर लग रहा है। जांच शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द मुलजिम सलाखों के पीछे होंगे। घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने के सवाल पर एसपी अमित अमित कुमार ने कहा कि इस घटना की सूचना अभी तक डायल 100 को नहीं मिली है।