झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत सोनपुरवा निवासी गांधी इंटरप्राइजेज दवा दुकान का संचालक अमित केसरी अपने दुकान के 7 स्टाफ को लेकर रविवार को पिकनिक मनाने पलटन घाट आया था। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे सभी नहाने के लिए कन्हर नदी में उतरे।
तैरना नहीं आता था तो बनाई मानव श्रृंखला
उज्जवल के डूबने के बाद उनके अन्य साथियों को तैरना नहीं आता था। इसके बाद सभी ने मानव चेन बनाकर उज्जवल को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हुए।
10 वर्ष से आ रहे थे यहां पिकनिक मनाने
गांधी इंटरप्राइजेज के संचालक अमित केसरी ने बताया कि वे लोग यहां बीते 10 वर्ष से पिकनिक मनाने आ रहे थे। उज्जवल भी तीन-चार वर्षों से साथ में आता था। हम लोग यहां आकर काफी सतर्क थे, इसके बावजूद यह अनहोनी हो गई।