वाड्रफनगर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक अंतर्गत फुलीडुमर घाट में गुरुवार की दोपहर डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इससे डीजल सडक़ पर बहने लगा। यह जानकारी जब आस-पास के गांवों के लोगों को हुई तो वे बाल्टी-लोटा व बॉटल लेकर दौड़ पड़े। कई ग्रामीण डिब्बे व बाल्टी में डीजल भरकर (Diesel loot) ले गए। इस दौरान पुलिस उन्हें मना करती रही लेकिन लोगों के बीच डीजल लूटने की होड़ मची रही।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से एक टैंकर डीजल लोड कर छत्तीसगढ़ आ रहा था। टैंकर का ड्राइवर बनारस मार्ग पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडुमर घाट पहुंचा ही था कि चढ़ाई पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के बाद टैंकर से डीजल सडक़ पर बहने लगा तथा मार्ग पर जाम लग गया। यह देख गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक डीजल लूटने बाल्टी व डिब्बे लेकर (Diesel loot) मौके पर पहुंचे। कई लोग बाल्टियों व डिब्बों में भरकर डीजल ले गए।
डीजल से भरा टैंकर पलटने (Diesel loot) की सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल लूट रहे ग्रामीणों को मना किया। आग लगने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को वहां से किसी तरह दूर किया गया। कुछ घंटे बाद पुलिस ने हाइड्रा व जेसीबी से टैंकर को उठवाकर किनारे कराया। इसके बाद आवागमन शुरु हो सका।
Hindi News / Balrampur / Diesel loot: फुलीडुमर घाट पर पलटा टैंकर, डीजल लूटने बाल्टी-डिब्बे लेकर दौड़े लोग- देखें Video