scriptVideo: अब रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंचा बाघ, पीछे पड़े लोग, कलक्टर-एसपी और डीएफओ भी पहुंचे | Tiger News: Tiger reached near village, collector-SP reached also | Patrika News
बलरामपुर

Video: अब रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंचा बाघ, पीछे पड़े लोग, कलक्टर-एसपी और डीएफओ भी पहुंचे

Tiger News: बाघ के गांव के नजदीक पहुंच जाने से ग्रामीणों की भीड़ देखने पहुंच गई, ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला करने से भागता नजर आया बाघ, लोग भी पीछे-पीछे दौड़ते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया

बलरामपुरMar 13, 2023 / 07:41 pm

rampravesh vishwakarma

Tiger news

Tiger reached near village

रामानुजगंज. Tiger news: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बीते 5 दिनों से बाघ के विचरण करने से ग्राम वासियों में जहां दहशत हैं, वहीं अब तक बाघ के हमले से 3 मवेशियों की मौत हो गई है। इस बीच सोमवार की सुबह ग्राम सेंदुर के कजरी टोला के रिहायशी क्षेत्र के नजदीक बाघ के विचरण करने की भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौके पर कौतुहलवश बाघ (Tiger) को देखने पहुंच गए। वहीं भीड़ को देख कर बाघ दौडऩे लगा और पीछे-पीछे गांव वाले भी दौड़ लगाने लगे। ग्रामीण शोर मचाते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।

गांव में बाघ के मूवमेंट की सूचना पर बलरामपुर डीएफओ विवेकानंद झा सहित वन अमला सुबह से ही मौके पर डटा रहा। वहीं कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा मौके से लोगों की भीड़ को हटाया गया।
वन विभाग लगातार लोगों को बाघ के नजदीक एवं जंगल की ओर जाने से मना कर रहा है। इधर बाघ ग्राम सेंदुर में एक ही जगह पर 6 घंटे तक बैठा रहा। वन विभाग का अमला सुबह से बाघ के जंगल की ओर जाने का इंतजार कर रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j28x2
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि एसडीओपी रामानुजगंज एमके सूर्यवंशी के नेतृत्व में 48 पुलिस जवानों को मौके पर लगाया गया है। मौके पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। पुलिस टीम सुबह से ही गांव व उसके आस-पास तैनात रहकर लोगों को समझाइश देने में लगी है।

Video: रात में कार सवारों के सामने सडक़ पर अचानक आ गया बाघ, बना लिया वीडियो, आप भी देखें


दोपहिया वाहनों को रोका गया
बाबा बच्छराजकुंवर मार्ग के नजदीक सेंदुर ग्राम में बाघ के रहने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर डटा रहा। वही इस मार्ग में टू व्हीलर वाहनों एवं पैदल जाने वालों को रोका गया। जबकि चार पहिया वाहनों का आवागमन निर्बाध जारी था।

अब परहियाडीह जंगल में पहुंचा बाघ, मवेशी का किया शिकार, 50 मीटर तक ले गया घसीटकर


ग्रामीणों को बाघ के नजदीक जाने से किया जा रहा है मना
बाघ नर है या मादा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मौके पर पूरा वन अमला मुस्तैद है। ग्रामवासियों को जंगल की ओर जाने एवं बाघ के नजदीक जाने से मना किया जा रहा है। वन विभाग बाघ के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।
विवेकानंद झा, डीएफओ, बलरामपुर

Hindi News / Balrampur / Video: अब रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंचा बाघ, पीछे पड़े लोग, कलक्टर-एसपी और डीएफओ भी पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो