अंबिकापुर की तरफ से रामानुजगंज जा रही बोलेरो मंगलवार की सुबह लगभग 7.30 बजे सेमरसोत जंगल के पास पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए, लेकिन इसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए।
इसके बाद तुरंत लगभग 8 बजे अंबिकापुर से रामानुजगंज जाने के लिए निकला ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 6238 दलधोवा जंगल के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में पेड़ से जा टकराया।
फिर लगभग 8.30 बजे एक ट्रेलर क्रमांक सीडी 82 एक्स 7340 भी सामने से वाहन को साइड देने के चक्कर में दलधोवा और सेमरसोत के जंगल के बीच खतरनाक मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इन दोनों दुर्घटनाओं में भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन अभी भी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं, इन्हें हटाने यातायात विभाग द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
युवा व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार, लगाया था ये झूठा आरोप
इस स्थान पर आए दिन हो रहे हादसे दलधोवा एवं सेमरसोत के बीच के जंगल में आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हंै। यातायात बाधित हो रहा है, लेकिन सडक़ों की मरम्मत नहीं हो रही है।
सडक़ें खराब होने एवं नेशनल हाइवे का काम चालू नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। जान-माल का भी नुकसान हो रहा है, लेकिन सुरक्षा उपायों हेतु कोई ठोस पहल नहीं हो रही है।