ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी दिव्या पैकरा पिता मांदा पैकरा उम्र 18 वर्ष बचपन से ही दिमागी रूप से कुछ कमजोर थी। वह ठीक से बोल नहीं पाती थी, लेकिन घरेलू काम आसानी से कर लेती थी। बगल के गांव उमको में सोमवार 6 से 8 नवंबर तक घिर्रा मेला लगा था। इसमें क्षेत्र के सभी लोग घूमने गए थे।
6 नवंबर को दिव्या भी मेला घूमने के नाम से घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर नही लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 9 नवंबर को परिजन द्वारा कुसमी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। फिर पुलिस भी अपने स्तर से युवती का पता लगा रही थी।
इसी बीच सोमवार की सुबह ग्राम उमको से लगे ग्राम कसई बहेरा व करमी के बीच बने कच्चे रास्ते में जंगल किनारे मवेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों ने नाले में एक युवती की क्षत-विक्षत हालत में लाश देखी। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे व मृतिका की शिनाख्त दिव्या के रूप में की।
बुलेट से थाना लौट रहे प्रधान आरक्षक पर भालू ने किया हमला, चेहरे पर पड़ा मुक्का तो भागा, गंभीर हालत में रायपुर रेफर
पत्थर से कुचला गया है सिरइधर शव मिलने की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मृतिका के सिर पर गहरे चोट का निशान था। शव 6-7 दिन पुराना लग रहा था।
प्रथम दृष्टया मृतिका के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।