रविवार की सुबह दुर्गा बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0685 सनावल से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जाने के निकली थी। बस जैसे ही बलरामपुर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर डुमरखी नाला के पास पहुंची तभी अंबिकापुर से रामानुजगंज की तरफ जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 13 एक्यू 1101 से जबरदस्त टक्कर हो गई।
बस में सवार थे 2 दर्जन यात्री
सनावल से निकली बस में रास्ते भर से यात्री सवार हुए थे। इस दौरान बस में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। गनीमत रही कि बस की केबिन में यात्री नहीं बैठे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।