scriptBlown in Mahan river: महान नदी पार रहे थे 5 लोग, एक तेज बहाव में बह गया, एसडीआरएफ को दूसरे दिन मिली लाश | Blown in Mahan river: Villager blown in Mahan river | Patrika News
बलरामपुर

Blown in Mahan river: महान नदी पार रहे थे 5 लोग, एक तेज बहाव में बह गया, एसडीआरएफ को दूसरे दिन मिली लाश

Blown in Mahan river: जंगल में खुखड़ी बीनकर लौट रहे थे सभी, रास्ते में पडऩे वाली महान नदी को पार करने के दौरान हुई घटना, अन्य चार लोग नदी पार करने में रहे सफल

बलरामपुरAug 18, 2024 / 08:23 pm

rampravesh vishwakarma

Blown in Mahan river
राजपुर. Blown in Mahan river: राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी में 17 अगस्त को गांव के 4 लोगों के साथ महान नदी पार करने के दौरान एक ग्रामीण बह (Blown in Mahan river) गया था। तलाशी के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को उसका शव नदी से बरामद किया। मृतक अन्य ग्रामीणों के साथ खुखड़ी बीनने गया था। वहां से लौटने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया था।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठरकी निवासी बुद्ध साय कोड़ाकु पिता स्व. मोतीराम उम्र 45 वर्ष शनिवार को गांव के 4 अन्य लोग बबन, विनोद, शिवबरन व रामसाय के साथ खुखड़ी बीनने गया था।
Blown in river
पांचों महान नदी पार कर रहे थे। इस दौरान 4 लोग तो नदी पार हो गए, लेकिन बुद्ध साय अनियंत्रित होकर तेज बहाव में बह (Blown in Mahan river) गया। उसके साथियों ने परिजन को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। शनिवार को उसका कुछ पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें
Flood in river: नदी में अचानक बढ़ गया जल स्तर, पुल नहीं होने से दूसरे छोर पर घंटों फंसे रहे स्कूली बच्चे

दूसरे दिन नदी में मिली लाश

इधर घटना की जानकारी मिलने पर राजपुर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नदी से मृतक का शव (Blown in Mahan river) बरामद किया। फिर पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

Hindi News / Balrampur / Blown in Mahan river: महान नदी पार रहे थे 5 लोग, एक तेज बहाव में बह गया, एसडीआरएफ को दूसरे दिन मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो