बलरामपुर जिले के सदर तहसील के गांव लौकी कला शिक्षा क्षेत्र हरैया सतघरवा तक पहाड़ी नाला धोबनिया का पानी कटान करते हुए पहुंच गया है। ग्राम प्रधान जेके शुक्ल और स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धांत मिश्र ने बताया पहाड़ी नाला कटान करते हुए स्कूल के पास पहुंच गया है। इसके बारे में अधिकारियों को बता दिया गया है। ललिया थाना क्षेत्र के परसावां गांव के पास हैंगहा नाले पर बना बांध कई जगह कट गया है। जिसके कारण आसपास के गांव परसहवा और कामदी में बाढ़ का पानी भर गया है। खरझार नाले के दोनों तरफ बना तटबंध रेन कट की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम प्रधान तुलाराम यादव ने बताया कि तटबंध मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की है।
एसडीएम बोले- कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड को दी गई सूचना
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील के उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। तत्काल क्षतिग्रस्त बांध और कटान रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।