Wild animal skin smuggling: तेंदुए, भालू व लकड़बग्घे की खाल तथा हाथी के 2 दांत की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार
Wild animal skin smuggling: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज व वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में राज्य उडऩदस्ता व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम तथा सरगुजा के लखनपुर इलाके में वन अमले ने की कार्रवाई
रामानुजगंज/वाड्रफनगर/अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज व वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में राज्य उडऩदस्ता व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम ने वन्य प्राणियों की खाल व हाथी के दांत की तस्करी करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 तेंदुए व एक भालू की खाल (Wild animal skin smuggling) तथा हाथी के 2 दांत बरामद किए गए हैं। वहीं सरगुजा जिले के लखनपुर वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे की खाल के साथ 2 आरोपियों को दबोचा है। दोनों आरोपियों ने बाघ की खाल देने की बात कहकर वन विभाग की टीम से सौदा किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
वन विभाग के एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत पलटन घाट के पास तेंदुआ और भालू की खाल की तस्करी (Wild animal skin smuggling) की सूचना राज्य उडऩदस्ता की टीम को मिली थी। इस पर उन्होंने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल व रामानुजगंज-बलरामपुर और वाड्रफनगर वन विभाग की टीम के साथ तस्करों की घेराबंदी की।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के बभनी निवासी अनिल कुमार व ग्राम पुरानडीह रामानुजगंज निवासी रामबचन निवासी पुरानडीह को टीम ने पकड़ा। टीम ने उनके कब्जे से तेंदुआ के 2 नग और भालू के 1 नग खाल (Wild animal skin smuggling) बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की 1972 की धारा 2, 9, 50 और 51 के तहत की गई। आरोपियों ने तेंदुए व भालू के खाल कहां से लाया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
कार्रवाई में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की उडऩदस्ता टीम (Wild animal skin smuggling) के साथ बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी, एसडीओ संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर विजय सिंह, विजय नाथ तिवारी, दयाशंकर सिंह, शुषना भगत, रामदुलारे यादव, मंगल चंद्र राम, राजनाथ सिंह, खलेश्वर पैकरा, कृष्णा पैकरा, पिंटू मालाकार एवं बसंत प्रसाद रमन समेत वन विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में राज्य उडऩदस्ता की टीम ने हाथी की दांत की तस्करी (Wild animal skin smuggling) करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसडीओ अनिल पैंकरा ने बताया कि राज्य उडऩदस्ता की टीम को हाथी दांत की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने ग्राहक बनकर सौदा किया।
इसके बाद आरोपी जैसे ही हाथी दांत लेकर पहुंचे, टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हाथी के 2 दांत बरामद किए गए हैं। दांत काफी पुराने व व्यस्क हाथी के हैं। वन विभाग की टीम ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
उनमें ग्राम सोनहर, रघुनाथनगर निवासी मोहन सिंह पिता प्रेमलाल 24 वर्ष, सूरजपुर जिले के गोविंदपुर के धुमाडांड़ निवासी लक्ष्मण सिंह पिता देव प्रसाद 30 वर्ष व गोवद्र्धनपुर बलरामपुर निवासी दिलदार सिंह पिता गुरुदेव सिंह 27 वर्ष शामिल हैं।
Wild animal skin smuggling: बाघ की बोलकर दी लकड़बग्घे की खाल
इधर सरगुजा जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे की खाल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के ऑफिसरों को बाघ के खाल (Wild animal skin smuggling) बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में अधिकारियों ने व्यापारी बनकर आरोपियों से पौने 2 लाख में सौदा किया था।
सौदा तय होने के बाद आरोपी लखनपुर के रजपुरी के पास पहुंचे। यहां उन्होंने वन अधिकारियों को बाघ की खाल की जगह लकड़बग्घे की खाल (Wild animal skin smuggling) दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदगी निवासी रंगीन साय व पत्थलगांव निवासी पोर्ते शिकारी शामिल हैं। दोनों मैनपाट के उल्टापानी क्षेत्र में जड़ी-बूटी बेचते थे।
Hindi News / Balrampur / Wild animal skin smuggling: तेंदुए, भालू व लकड़बग्घे की खाल तथा हाथी के 2 दांत की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार