scriptElephant killed by current: छतवा में 4 ग्रामीणों ने करंट लगाकर मारा था हाथी को, 2 गिरफ्तार, 2 फरार | Elephant killed by current: 4 Villager killed elephant, 2 arrested | Patrika News
बलरामपुर

Elephant killed by current: छतवा में 4 ग्रामीणों ने करंट लगाकर मारा था हाथी को, 2 गिरफ्तार, 2 फरार

Elephant killed by current: रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम छतवा से लगे जंगल में 2 दिन पूर्व मिला था हाथी का शव, पीएम में करंट से मौत की हुई थी पुष्टि

बलरामपुरDec 21, 2024 / 08:54 pm

rampravesh vishwakarma

Elephant killed by current

Accused arrested

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा जंगल में नर हाथी का शव गुरुवार को मिला था। इस मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हाथी को छतवा गांव के ही 4 ग्रामीणों ने करंट (Elephant killed by current) लगाकर मारा था।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कंपार्टमेंट पी 3472 छतवा जंगल में गुरुवार को नर हाथी का शव मिला था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। फिर डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही पीएम कराकर शव को दफन कर दिया गया था।
पीएम रिपोर्ट में हाथी की मौत करंट (Elephant killed by current) से होने की पुष्टि के बाद वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 50, 51, 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
यह भी पढ़ें


Elephant died: गांव से सटे जंगल में मिला हाथी का शव, इधर हाथी ने भैंस को मार डाला, 3 घायल

दो आरोपी गिरफ्तार अन्य दो फरार

वन विभाग की जांच में यह बात सामने आई कि छतवा के ही 4 लोगों हरि सिंह, परमेश्वर सिंह, राकेश कोड़ाकू और बालदेव खैरवार ने हाथी को करंट लगाकर (Elephant killed by current) मारा है। इसके बाद वन विभाग ने हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 फरार चल रहे है।
Elephant killed by current
Elephant dead body
इस मामले में डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी ने बताया कि पी 3472 में करंट लगाकर हाथी को मारा गया था। पीएम उपरांत बलरामपुर वन मंडलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में जांच की कार्रवाई हुई और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

Big fraud: भाजपा नेता की पुत्री ने मनरेगा लोकपाल की पत्नी समेत 36 युवाओं से की 25 लाख की ठगी, नौकरी का दिया था झांसा

Elephant killed by current: कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Elephant killed by current) में रेंजर संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर साधुशरण दुबे, विजयनाथ तिवारी, विजय सिंह, दयाशंकर सिंह, कृष्णा पैकरा, खलेश्वर पैकरा, नरेश पैकरा, राजनाथ सिंह, अनेश्वर राजवाड़े सहित सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।

Hindi News / Balrampur / Elephant killed by current: छतवा में 4 ग्रामीणों ने करंट लगाकर मारा था हाथी को, 2 गिरफ्तार, 2 फरार

ट्रेंडिंग वीडियो