अधिकांश कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ रही। अधिकांश कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से बचे हुए कर्मचारियों पर वर्क लोड अधिक रहा, जिसका असर मरीजों की भीड़ के रूप में नजर आया। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को सोमवार से ही डिस्चार्ज करना प्रारंभ कर दिया है और केवल गंभीर अवस्था के मरीजों को ही जिला अस्पताल में भर्ती रखा गया है।
प्रशासन के सामने आई बड़ी चुनौती Health Department On Strike: मंगलवार से दैनिक वेतन भोगी तथा जीवन दीप समिति के भी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। जिससे मंगलवार को जिला अस्पताल में केवल डॉक्टरों और नियमित स्टॉफ ही नजर आएंगे। हड़ताल के दौरान सड़क दुर्घटना जैसी अन्य इमरजेंसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग क्या इंतजाम करता है। यह स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। हड़ताल का सबसे बड़ा असर मंगलवार को नजर आ सकता है। मंगलवार से जीवनदीप समिति के साथ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भी हड़ताल पर जा रहे हैं जिससे मरीजों को डॉक्टर को दिखाने वाली ओपीडी स्लीप भी काटने वाला स्टॉफ भी हड़ताल पर रहेगा, जिससे मंगलवार को ओपीडी स्लीप के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ के जिला इकाई बलौदा बाजार के जिला संयोजक उमेश ध्रुव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता एवं छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष आलोक मिश्रा के आह्वान पर संघ के बैनर तले जीवन दीप, डीएमएफ, सीएचओ संघ द्वारा प्रदेश के 33 जिला में संचालित मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त कैडर के नियमित, अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, कलेक्टर दैनिक दर, मानदेय के जीवन दीप, डीएमएफ, सीएचओ के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
ये रहेंगे हड़ताल पर CG Health Department On Strike: वे अपनी विभिन्न मांगें जैसे नियमितीकरण, स्थाईकरण, 62 वर्ष जॉब सिक्युरिटी, छंटनी किए गए कर्मचारियों की वापसी, आउटसोर्सिंग पुर्णत: समाप्त को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब मेडिकल टेक्नोलॉजीस्ट, फार्मेसिस्ट, तृतीय चतुर्थ श्रेणी के समस्त कर्मचारियों जैसे आयुष्मान भारत, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर आपरेटर, अकाउंटेंट, लैब सहायक, डायलिसिस टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, चौकीदार, स्वीपर, सफाई कर्मचारी, भृत्य, एम्बुलेंस ड्राइवर एवं अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं। जब तक सरकार और शासन प्रशासन संघ की मांगों पर उचित निर्णय लेकर घोषणा कर नहीं देती यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा।
मरीजों को कर रहे डिस्चार्ज CG Health Department On Strike: जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि सामान्य तथा स्थिर स्थिति के मरीजों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।