scriptCG News: स्कूल स्टाफ समेत प्राचार्य पर गिरी गाज, इस वजह से बीईओ ने जारी किया नोटिस | CG News: BEO issued notice to the principal and school staff | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: स्कूल स्टाफ समेत प्राचार्य पर गिरी गाज, इस वजह से बीईओ ने जारी किया नोटिस

CG News: बलौदाबाजार में कहीं स्कूल बंद तो कहीं शिक्षकों के साथ प्राचार्य भी गायब नजर आए। बीईओ ने औचक निरीक्षण में इस तरह की लापरवाही को देखते हुए सभी को नोटिस जारी किया।

बलोदा बाज़ारNov 23, 2024 / 01:25 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा निर्धारित समय से विलंब से शाला पहुंचने, बिना आवेदन अवकाश पर जाने, कक्षाएं नियमित रूप से नहीं संचालित करने और शाला को निर्धारित समय से पहले बंद कर देने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

CG News: औचक निरीक्षण में पकड़ी गई लापरवाही

ये शिकायतें शुक्रवार को शिक्षा विभाग के औचक निरीक्षण के दौरान सच साबित हो गईं। बीईओ राजेन्द्र टंडन और सहायक शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू ने इस दौरान कई शालाओं में लापरवाही पकड़ी।प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शाला खटियापाटी, शासकीय हाई स्कूल बिटकुली और शासकीय हाई स्कूल करदा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि कई शिक्षक निर्धारित समय से देर से शाला पहुंचे। कुछ शिक्षक बिना आवेदन के ही शाला से अनुपस्थित पाए गए, जबकि कुछ शिक्षक शाला के समय से पहले ही छुट्टी लेकर चले गए थे। खटियापाटी का एक स्कूल पर तो सुबह 10 बजे ताला लटका मिला।

बीईओ ने जारी किया नोटिस

बीईओ ने सभी गैरहाजिर और देर से पहुंचे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया। इसके साथ ही शाला के प्रमुखों से भी जवाब तलब किया गया है कि स्कूल क्यों समय पर नहीं खोले जा रहे हैं? बीईओ ने शासकीय हाई स्कूल बिटकुली में शारीरिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।
खंड चिकित्सा अधिकारी अभिजीत बनर्जी ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य काउंसलिंग की। शासकीय हाई स्कूल करदा में निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य को सफाई व्यवस्था में सुधार करने और शाला परिसर की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: ऑनलाइन से डेढ़ गुना ज्यादा ऑफलाइन किराया का चल रहा खेल… बुकिंग एजेंट बस स्टैंड में कर रहे यात्रियों से वसूली

नेशनल-स्टेट प्रोग्राम पर फोकस करने के निर्देश

CG News: बीईओ ने सभी शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे समय पर शाला पहुंचे। प्रतिदिन शिक्षक दैनंदिनी का रिकॉर्ड संधारित करें। इसके अलावा उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की तैयारी, अपार आईडी जनरेट करने और जाति-आय व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी शिक्षकों को जिम्मेदारी दी।
इन कार्यों की समय पर तैयारी करने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों को अब ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ही अवकाश की अनुमति दी जाएगी। पहले से जो ऑफलाइन आवेदन आए थे, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन पर गिरी कार्रवाई की गाज

हेमराम ध्रुव (प्रभारी प्राचार्य): अब्सेंट

रवि कुमार साहू (व्यायाता): अब्सेंट

गजाधर प्रसाद ध्रुव (व्यायाता): अब्सेंट

रेवती नेताम (सहायक ग्रेड 3): अब्सेंट

मनीषा विश्वास (सहायक ग्रेड 3): अब्सेंट
बल्लर कुर्रे (सहायक शिक्षक): अब्सेंट

अनिता भारद्वाज (सहायक शिक्षक): अब्सेंट

सोहन लाल धीवर (सहायक शिक्षक): अब्सेंट

छत्रपाल वर्मा (व्यायाता): लेट

भुनेश्वर पटेल (व्यायाता): लेट

दामिनी बेहरा (व्यायाता): लेट

शकुंतला ध्रुव (व्यायाता): लेट
विजय लक्ष्मी पटेल (व्यायाता): लेट

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: स्कूल स्टाफ समेत प्राचार्य पर गिरी गाज, इस वजह से बीईओ ने जारी किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो