scriptशिक्षक देरी से आते हैं स्कूल इसलिए प्राचार्य ने मेन गेट पर लगवा दिया ताला | स्कूल के इस माजरे का एक शख्स ने बनाया वीडियो, कुछ बच्चे व शिक्षिकाएं गेट के बाहर खड़ी मिलीं | Patrika News
बालोद

शिक्षक देरी से आते हैं स्कूल इसलिए प्राचार्य ने मेन गेट पर लगवा दिया ताला

बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम पलारी में शिक्षकों के देर से स्कूल आने से स्कूल के प्राचार्य काफी नाराज हो गए। उन्होंने शिक्षकों के बार-बार देरी से स्कूल आने से नाराज होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट में ताला लगवा दिया, जिससे देर से स्कूल आने वाले शिक्षक स्कूल के बाहर ही रहें।

बालोदJul 13, 2024 / 11:50 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम पलारी में शिक्षकों के देर से स्कूल आने से स्कूल के प्राचार्य काफी नाराज हो गए। उन्होंने शिक्षकों के बार-बार देरी से स्कूल आने से नाराज होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट में ताला लगवा दिया, जिससे देर से स्कूल आने वाले शिक्षक स्कूल के बाहर ही रहें।

Lateness बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम पलारी में शिक्षकों के देर से स्कूल आने से स्कूल के प्राचार्य काफी नाराज हो गए। उन्होंने शिक्षकों के बार-बार देरी से स्कूल आने से नाराज होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट में ताला लगवा दिया, जिससे देर से स्कूल आने वाले शिक्षक स्कूल के बाहर ही रहें। वहीं कुछ विद्यार्थी भी देर से स्कूल आए तो उन्हें भी स्कूल के बाहर रहना पड़ा। हालांकि इस मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को हुई तो इस मामले की जांच सोमवार को कराने की बात कही।

यह भी पढ़ें

प्रेमिका करती थी दूसरे से बात, समझाया पर नहीं मानी तो प्रेमी ने दी ऐसी मौत 7 टुकड़ों में मिली लाश

गांव के उत्तम साहू ने बनाया स्कूल में ताला लगाने का वीडियो

ग्रामीण उत्तम साहू ने बताया कि स्कूल के बाहर स्कूल के बच्चे व शिक्षिकाएं खड़ी थीं। तब देखा कि स्कूल में ताला लगा हुआ है। इस मामले में जब जानकारी ली गई तब पता चला कि स्कूल के शिक्षक आए दिन देर से स्कूल आते हैं। इस वजह से स्कूल गेट पर ताला लगा दिया।

यह भी पढ़ें

आक्रोशित महिलाओं ने महिला पार्षद को घर से निकालकर घसीटा और मारपीट की

समय पर आना चाहिए स्कूल

इस मामले में स्कूल के प्राचार्य सीआर ध्रुव ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्कूली बच्चों को समय पर स्कूल आना चाहिए। देर से स्कूल आए इसलिए स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। शिक्षा विभाग के बीईओ ललित चंद्राकर ने सोमवार को इस मामले की जांच के लिए स्कूल जाने की बात कही।

Hindi News / Balod / शिक्षक देरी से आते हैं स्कूल इसलिए प्राचार्य ने मेन गेट पर लगवा दिया ताला

ट्रेंडिंग वीडियो