मतदानकर्मियों से भरी बस पुल से सीधे गिरी नीचे, चारो तरफ मचा चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के शिवपारा के रहने वाले टीकम ढीमर की गर्भवती पत्नी डिलीवरी कराने के लिए अपने मायके कुंदरूपारा आई हुई थी। शुक्रवार को उसने मातृ शिशु अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की दादी नगीना का कहना है कि आज सुबह बच्ची की मां को कम दूध आने के कारण उन्होंने नर्स को इस समस्या के बारे में बताया। नर्स ने उन्हें चम्मच से दूध पिलाने को कहा।
नर्स के कहने पर ही दादी बच्ची को चम्मच से दूध पीला रही थी। दूध पिलाने के बाद बच्ची एक दम शांत हो गयी। उसकी आवाज नहीं आने पर उन्होंने दो बार नर्स से बच्ची को देखने की बात कही। नर्स ने डाक्टर के आने तक इन्तजार करने को कहा। डाक्टर ने बच्ची को देखने के बाद एनआरसी में शिफ्ट कर दिया।
करीब तीन घंटे बाद दोपहर लगभग 12 बजे डाक्टर ने आकर परिजनों को बच्ची की मौत की सुचना दी। जिसके बाद नाराज परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया। वहीं इस मामले में डाक्टर का कहना है कि हमने बच्ची की मां को कई बार कहा था कि बच्ची को नीचे लेता कर दूध ना पिलायें। उन्हें इसबात का ध्यान रखना चाहिए था।