CG News: इस वजह से महिला ने मौत को लगाया गले
पुलिस ने जांच के लिए टीम बनाई। गुरुर एसडीओपी ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें तथ्य सामने आया है कि हेमलता को साइटिका बीमारी थी। इस वजह से परेशान रहती थी। शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने फांसी लगाने के बाद सांस थमने से मौत का उल्लेख किया है। हेमलता साहू के पति, ससुर, माता-पिता, ग्रामीणों व मायका पक्ष के लोगों का बयान लिया गया है।
मृतका के खिलाफ एफआईआर दर्ज
CG News: तथ्य सामने आया कि साइटिका बीमारी होने पर हेमलता का इलाज झाड़-फूंकके अलावा धमतरी के डॉक्टर से करा रहे थे। बीमारी के कारण हमेशा चिडचिड़ापन रहता था। कई बार आत्महत्या करने की बात कर चुकी थी। वह पहले अपने दोनों बच्चों को फांसी पर लगाकर खुद
आत्महत्या कर ली। गुरुर टीआई टीएस पट्टावी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतका हेमलता साहू के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।