धोखाधड़ी के शिकार देवरिया जिले के हेतिमपुरा निवासी हीरालाल भारती पुत्र फारम प्रसाद ने बताया कि नेट पर इजराइल भेजने का विज्ञापन देखकर उसने बलिया जिले के शिव इंटरनेशनल प्रा. लि. से संपर्क किया। वह अपने साथ रिश्तेदारी के भी तीन चार लड़कों को ले कर आया। कंपनी द्वारा उससे दो लाख रुपए की मांग की गई। उसने 1 लाख 45 हजार नगद और बाकी रकम कंपनी के खाते में डाला। कंपनी ने उसे इजराइल का फर्जी टिकट और वीजा दिया। जब वो लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो जांच में टिकट फर्जी पाया गया।
पीड़ित ने बताया कि विभिन्न प्रांतों के लगभग 300 लड़कोंबको फंसाया गया है। पीड़ित लड़के पिछले शुक्रवार से कंपनी गेट पर धरना दे रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि युवकों की शिकायत पर जांच की जायेगी और आरोप सही पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।