scriptBallia News: इजराइल भेजने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, युवाओं का हंगामा, मचा हड़कंप | Ballia News: Crores of rupees fraud in the name of sending people to Israel, youth create ruckus, chaos | Patrika News
बलिया

Ballia News: इजराइल भेजने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, युवाओं का हंगामा, मचा हड़कंप

इजराइल भेजने के नाम पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए विभिन्न प्रांतों से आए हुए युवकों ने कंपनी गेट पर हंगामा कर दिया। युवकों को हंगामा करता देखकर कंपनी के कर्मचारी गेट बंद करके फरार हो गए।

बलियाNov 09, 2024 / 03:01 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में इजराइल भेजने के नाम पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए विभिन्न प्रांतों से आए हुए युवकों ने कंपनी गेट पर हंगामा कर दिया। युवकों को हंगामा करता देखकर कंपनी के कर्मचारी गेट बंद करके फरार हो गए। लोगों ने 112 नंबर पर फोन करके कंपनी के दो कर्मचारियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

धोखाधड़ी के शिकार देवरिया जिले के हेतिमपुरा निवासी हीरालाल भारती पुत्र फारम प्रसाद ने बताया कि नेट पर इजराइल भेजने का विज्ञापन देखकर उसने बलिया जिले के शिव इंटरनेशनल प्रा. लि. से संपर्क किया। वह अपने साथ रिश्तेदारी के भी तीन चार लड़कों को ले कर आया। कंपनी द्वारा उससे दो लाख रुपए की मांग की गई। उसने 1 लाख 45 हजार नगद और बाकी रकम कंपनी के खाते में डाला। कंपनी ने उसे इजराइल का फर्जी टिकट और वीजा दिया। जब वो लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो जांच में टिकट फर्जी पाया गया।
पीड़ित ने बताया कि विभिन्न प्रांतों के लगभग 300 लड़कोंबको फंसाया गया है। पीड़ित लड़के पिछले शुक्रवार से कंपनी गेट पर धरना दे रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि युवकों की शिकायत पर जांच की जायेगी और आरोप सही पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Hindi News / Ballia / Ballia News: इजराइल भेजने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, युवाओं का हंगामा, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो