इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सवि रत्न गौतम ने बताया कि जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी -छपरा पैसेंजर से एक 20 वर्षीय युवती ट्रॉली बैग में कारतूस भर के ले जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवती को ट्रॉली बैग के साथ देखा। पूछताछ में युवती ने उस ट्रॉली बैग को अपना बताया। जब उसे खोल कर देखा गया तो उसमे 750 जिंदा कारतूस भर थे। ये सभी 315 बोर के थे।
उस युवती ने बताया कि ये ट्रॉली बैग उसे अंकित पांडेय ने दिया था। अंकित गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन पुर का रहने वाला है। आशंका है कि ये कारतूस नक्सलियों के लिए ले जाया जा रहा था।